1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. यूपी में 44 हजार होमगार्डों की होगी भर्ती, महिलाओं को विशेष छूट, जानिए कब से शुरू होगी प्रक्रिया?

यूपी में 44 हजार होमगार्डों की होगी भर्ती, महिलाओं को विशेष छूट, जानिए कब से शुरू होगी प्रक्रिया?

यूपी (UP) की योगी सरकार (Yogi Government) जल्द ही 44 हजार होमगार्ड की भर्ती (Recruitment of Home Guards) करने जा रही है। जिसकी प्रक्रिया जुलाई से शुरू होने जा रही है। जिसमें सिपाही भर्ती की तर्ज पर परीक्षा और साक्षात्कार भी होगा। यूपी में 14 साल बाद होमगार्ड की भर्ती होने जा रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) की योगी सरकार (Yogi Government) जल्द ही 44 हजार होमगार्ड की भर्ती (Recruitment of Home Guards) करने जा रही है। जिसकी प्रक्रिया जुलाई से शुरू होने जा रही है। जिसमें सिपाही भर्ती की तर्ज पर परीक्षा और साक्षात्कार भी होगा। यूपी में 14 साल बाद होमगार्ड की भर्ती होने जा रही है। जिसके लिए 15 लाख के करीब आवेदन आने की उम्मीद है। सीएम योगी (CM Yogi) ने जून 2024 में भर्ती का ऐलान किया था।

पढ़ें :- बरेली में मौलाना तौकीर रजा खां देंगे गिरफ्तारी, बोले- अब खामोश बैठने का वक्त नहीं

बताया जा रहा है कि भर्ती परीक्षा (Recruitment Exam) मुख्यालय स्तर पर कराई जाएगी। इसके लिए हाईस्कूल पास 18 से 45 वर्ष तक की आयु वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति (Home Guard Minister Dharmveer Prajapati) भर्ती को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी कर चुके हैं। होमगार्ड की भर्ती को लेकर शासन को प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है। पहले दो चरणों में भर्ती की प्रक्रिया पूरी कराने की तैयारी की जा रही है थी, लेकिन इसे अब एक चरण में ही पूरा किए जाने पर विचार चल रहा है।

होमगार्ड बनने के लिए अभ्यर्थियों को लिखित और शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करनी होगी। साथ ही दौड़ को दो किलोमीटर से बढ़ाकर ढाई किलोमीटर कराने पर भी विचार किया जा रहा है। होमगार्ड के लिए 1,18,348 पद स्वीकृत हैं, वर्तमान में 74 हजार जवान तैनात हैं। बाकी पद रिक्त चल रहे हैं। खास बात तो ये है कि 20 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...