मनोरंजन जगत से हाल ही में एक ऐसी दुखद खबर सामने आई है, जिसकी वजह से पूरे इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है. खबर है कि बाॅलीवुड के मशहूर एक्टर मुकुल देव का 23 मई की देर रात निधन हो गया. एक्टर 54 साल की उम्र में दुनिया को छोड़ गए.उनके निधन से पूरा परिवार स्तब्ध है.
Mukul Dev net worth: मनोरंजन जगत से हाल ही में एक ऐसी दुखद खबर सामने आई है, जिसकी वजह से पूरे इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है. खबर है कि बाॅलीवुड के मशहूर एक्टर मुकुल देव का 23 मई की देर रात निधन हो गया. एक्टर 54 साल की उम्र में दुनिया को छोड़ गए.उनके निधन से पूरा परिवार स्तब्ध है.
वहीं मुकुल के निधन की खबर सामने आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के लोगों को फैंस को एक्टर की निधन की खबर से तगड़ा झटका लगा है. बता दें कि अभिनेता मुकुल देव की मौत भले ही अचानक हुई है, लेकिन वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे.
हालांकि अब तक यह नही पता चल पाया है कि मुकुल देव को क्या बीमारी थी और उनकी मौत कैसे हुई है. मुकुल देव की फैमिली के बारे में बात करे तो मुकुल के माता पिता दोनों ही अब इस दुनिया में नहीं रहे. वहीं एक्टर की शादी शिल्पा देव से हुई थी, जिससे उन्हें एक बेटी सिया देव है. हालांकि खबरों की माने तो मुकुल का उनकी पत्नी से तलाक हो चुका है. दोनों अलग रहते थे. वहीं मुकुल एक्टर और मॉडल राहुल देव भाई थे.
View this post on Instagram
पढ़ें :- पिता विनोद संग कैसे थे अक्षय खन्ना के रिश्ते? बताया कौन लेता था उनकी जिंदगी के फैसले
कई हिट फिल्मों और टीवी शोज का हिस्सा रह चुके, मुकुल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 29 साल से एक्टिव थे. उन्होंने लंबे समय तक फिल्म और टीवी दोनों ही इंडस्ट्री में काम किया और अपनी एक्टिंग से लोगों के बीच अलग पहचान बनाई. इतना ही नहीं उन्होंने एक्टिंग से मोटी कमाई भी की है. रिपोर्ट्स की माने तो मुकुल देव की कुल नेटवर्थ 5 मिलियन डॉलर यानी एक्टर अपने पीछे करीब 42 करोड़ रुपये की संपत्ति अपनी बेटी के लिए छोड़ गए हैं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- इमरान हासमी की टास्करी द स्मगलर्स वेब 14 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर होगी रीलीज, दिखाई देगी स्मगलिंग की दुनिया की झलक
वहीं मुकुल लग्जरी लाइफ के भी शौकीन थे. रिपोर्ट्स की माने तो मुंबई में उनका एक घर भी है, जहां वह अकेले ही रहते थे. मुकुल के दोस्त विंदू दारा सिंह और दीपशिखा नागपाल ने बताया कि एक्टर ने बीते कुछ साल से खुद को सब से अलग कर लिया था. वह न तो किसी से बात करते थे, नहीं अपने स्वास्थ्य के बारे में किसी को कुछ बताते थे. ऐसा लगता है कि माता-पिता के निधन और तलाक ने उन्हें गहरा सदमा दिया था. वह एकदम से टूट गए थे.