1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. 78th Independence Day: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश भक्ति में डूबे Celebs, फैन्स को पोस्ट शेयर कर दी बधाई

78th Independence Day: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश भक्ति में डूबे Celebs, फैन्स को पोस्ट शेयर कर दी बधाई

भारत आज स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ (78th Anniversary) मना रहा है. इस मौके पर टीवी इंडस्ट्री में भी जश्न देखने को मिल रहा है. किसी ने हाथ में तिरंगा लेकर तो किसी ने केसरी, हरा और सफ़ेद रंग अपने ऊपर ओढ़ लिया.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

TV Celebs Celebrating Independence Day: भारत आज स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ (78th Anniversary) मना रहा है. इस मौके पर टीवी इंडस्ट्री में भी जश्न देखने को मिल रहा है. किसी ने हाथ में तिरंगा लेकर तो किसी ने केसरी, हरा और सफ़ेद रंग अपने ऊपर ओढ़ लिया.

पढ़ें :- बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' का जलवा बरकरार, प्रभास की फिल्म भी नहीं रोक पाई रफ्तार

आपको बता दें, आम आदमी से लेकर टीवी सेलेब्स इस दिन को स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट करने में कोई भी पीछे नहीं हैं. तमाम टीवी स्टार्स ने इस खास दिन पर सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस को स्वतंत्रता दिवस की शुमकामनाएं दीं. टीवी सेलेब्स भी अपने-अपने अंदाज में फैंस को विश कर रहे हैं.

देश के हर कोने-कोने में तिरंगा लहरा रहा है. आजादी के इस जश्न की धूम टीवी इंडस्ट्री में भी देखने को मिल रही है. सभी सेलेब्स अपने-अपने खास अंदाज में फैंस को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते दिख रहे हैं.

‘भाभी जी घर पर है’ फेम एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने सोशल मीडिया पर फैंस को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की है, जिसमें वह तिरंगा लहराती हुई दिख रही हैं. इस मौके पर शुभांगी के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही हैं.

पढ़ें :- इंडियन आइडल सीजन 3 के विनर सिंगर और एक्टर प्रशांत तमांग का निधन, जानें कैसे गई जान?

इसी के साथ बिग बॉस फेम और टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी स्वतंत्रता दिवस पर सोशल मीडिया पर स्टोरी पोस्ट की. एक्ट्रेस ने जो इंस्टा पर स्टोरी लगाई है उसमें देखा जा सकता है कि अंकिता ने टीवी पर देशभक्ति के गाने लगाए हुए है. साथ ही दूसरी स्टोरी में एक्ट्रेस किसी स्कूल के फंक्शन में नजर आ रही हैं, जिसमें वह बोल रही हम झंडा फहराने आ गए हैं.

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...