1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral Video: खर्चों से परेशान पिता ने अक्षय कुमार के Meme का लिया सहारा, यूजर्स ले रहे मज़े

Viral Video: खर्चों से परेशान पिता ने अक्षय कुमार के Meme का लिया सहारा, यूजर्स ले रहे मज़े

जब भी किसी मीम की बात आए तो भला बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की जिक्र न हो तो बेकार है। एक्टर जैसे फिल्मों में फनी  हैं वैसे ही रियल लाइफ में भी मज़ाकिया हैं।वेलकम, फिर हेरा-फेरी, भागम भाग, मुझसे शादी करोगी और खट्टा मीठा..ये वो फिल्में हैं जिनके Memes सोशल मीडिया पर भावनाएं व्यक्त करने का मजेदार माध्यम हैं। अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है जिसमें नए-नवेले पिता बने एक शख्स ने बच्चे की जरूरत के सामान के खर्चों से परेशान होकर एक वीडियो बनाया। इस वीडियो में उसने अपनी भावनाएं अक्षय कुमार की फिल्म खट्टा मीठा के एक मीम के माध्यम से व्यक्त की हैं। इसके बाद यूजर्स खूब मजे लें रहे हैं और बहुत फनी फनी कमेंट्स कर रहे हैं।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

जब भी किसी मीम की बात आए तो भला बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की जिक्र न हो तो बेकार है। एक्टर जैसे फिल्मों में फनी  हैं वैसे ही रियल लाइफ में भी मज़ाकिया हैं।वेलकम, फिर हेरा-फेरी, भागम भाग, मुझसे शादी करोगी और खट्टा मीठा..ये वो फिल्में हैं जिनके Memes सोशल मीडिया पर भावनाएं व्यक्त करने का मजेदार माध्यम हैं। अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है जिसमें नए-नवेले पिता बने एक शख्स ने बच्चे की जरूरत के सामान के खर्चों से परेशान होकर एक वीडियो बनाया। इस वीडियो में उसने अपनी भावनाएं अक्षय कुमार की फिल्म खट्टा मीठा के एक मीम के माध्यम से व्यक्त की हैं। इसके बाद यूजर्स खूब मजे लें रहे हैं और बहुत फनी फनी कमेंट्स कर रहे हैं।

पढ़ें :- Death Live Stunt : चिड़ियाघर के बाड़े में कूदा युवक, शेरनी का पल भर में बन गया निवाला, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

और खर्चा मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता

इसे फनी वीडियो को  इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो में आपको तीन लोग दिखाई देंगे जिसमें पति-पत्नी और उनको छोटा सा बच्चा बैठा है। आसपास बेबी केयर प्रोडक्ट्स रखे हैं और शख्स अपना सिर ये कहते हुए पीट रहा है कि बस! और खर्चा मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता। इस वीडियो में उसकी बीवी मीम में राजपाल यादव का कैरेक्टर प्ले करते हुए शख्स का शांत कराती हुई दिखाई दे रही है।

 

 

पढ़ें :- Viral Video : 17 साल के लड़के ने बनाई AI टीचर 'सोफी', रोबोट के लेक्चर को लोग कर रहे हैं पसंद
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...