1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. अब सिर्फ 75 रुपये में बनेगा ATM जैसा मजबूत आधार कार्ड, टूटेगा-फटेगा नहीं, घर बैठे ऐसे करें ऑर्डर

अब सिर्फ 75 रुपये में बनेगा ATM जैसा मजबूत आधार कार्ड, टूटेगा-फटेगा नहीं, घर बैठे ऐसे करें ऑर्डर

Aadhaar PVC Card: आज के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) हमारी पहचान का सबसे जरूरी दस्तावेज बन चुका है, लेकिन दिक्कत तब आती है जब कागज़ वाला आधार कार्ड (Aadhaar Card) जल्दी फट जाए, भीग जाए या खराब हो जाए। इसी समस्या का समाधान Aadhaar PVC Card है ।  जिसे UIDAI ने आम लोगों की सुविधा के लिए शुरू किया है। Aadhaar PVC Card एक प्लास्टिक कार्ड होता है, बिल्कुल ATM या PAN कार्ड जैसा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Aadhaar PVC Card: आज के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) हमारी पहचान का सबसे जरूरी दस्तावेज बन चुका है, लेकिन दिक्कत तब आती है जब कागज़ वाला आधार कार्ड (Aadhaar Card) जल्दी फट जाए, भीग जाए या खराब हो जाए। इसी समस्या का समाधान Aadhaar PVC Card है ।  जिसे UIDAI ने आम लोगों की सुविधा के लिए शुरू किया है। Aadhaar PVC Card एक प्लास्टिक कार्ड होता है, बिल्कुल ATM या PAN कार्ड जैसा। यह हल्का, मजबूत, वॉटरप्रूफ और लंबे समय तक चलने वाला होता है।

पढ़ें :- Aadhaar Photocopy New Rule : अब होटल, एयरपोर्ट पर नहीं देनी होगी आधार की फोटोकॉपी, UIDAI ला रहा ये नया नियम

सबसे अच्छी बात यह है कि इसे बनवाने के लिए किसी एजेंट या साइबर कैफे जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ऑनलाइन सिर्फ 75 रुपये देकर इसे ऑर्डर कर सकते हैं। UIDAI द्वारा जारी Aadhaar PVC Card में QR कोड, सिक्योरिटी फीचर्स और डिजिटल वेरिफिकेशन की सुविधा भी दी जाती है, जिससे यह पूरी तरह वैध और सुरक्षित रहता है। ऑर्डर करने के बाद यह कार्ड EMS Speed Post के जरिए आपके पते पर पहुंचाया जाता है। PVC Card कैसे ऑर्डर करें?

Aadhaar PVC Card की कीमत कितनी है?
UIDAI के अनुसार Aadhaar PVC Card की कीमत सिर्फ 75 रुपए प्रति ऑर्डर है। इसमें शामिल है: GST, Speed Post से डिलीवरी चार्ज। यानी 75 रुपए के अलावा आपको कोई अतिरिक्त पैसा नहीं देना होता।

Step 1: सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और Order Aadhaar PVC Card वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 2: अब आपको अपना: 12 अंकों का Aadhaar Number या Virtual ID (VID) डालना होगा। स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड डालें और “Send OTP” पर क्लिक करें।

पढ़ें :- Good News : घर बैठे बिना डॉक्यूमेंट के दो मिनट में Aadhaar में मोबाइल नंबर होगा अपडेट, अब कहीं नहीं जाने की होगी जरूरत

Step 3: आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। इसे डालकर वेरिफिकेशन पूरा करें। अब ₹75 का ऑनलाइन पेमेंट करें। आप: डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI, नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। पेमेंट के बाद आपका ऑर्डर कन्फर्म हो जाएगा और आपको एक Service Request Number (SRN) मिलेगा।

Aadhaar PVC Card कब तक पहुंचेगा?

ऑर्डर कन्फर्म होने के बाद Aadhaar PVC Card को EMS Speed Post के जरिए भेजा जाता है। आमतौर पर यह 5 से 10 कार्यदिवस में आपके पते पर पहुंच जाता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...