1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Abhijeet Bhattacharjee ने लगाई बॉलीवुड सितारों को फटकार, कहा- गुटखा बेचेंगे पर पाकिस्तान के लिए

Abhijeet Bhattacharjee ने लगाई बॉलीवुड सितारों को फटकार, कहा- गुटखा बेचेंगे पर पाकिस्तान के लिए

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सशस्त्रबलों ने पाक और पीओके में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया था. वहीं इसके बाद हर किसी ने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की थी. लेकिन कुछ बॉलीवुड ऐसे भी थे, जिन्होंने इसपर अभी तक चुप्पी साध रखी है.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Abhijeet Bhattacharya On Celebs:  ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सशस्त्रबलों ने पाक और पीओके में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया था. वहीं इसके बाद हर किसी ने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की थी. लेकिन कुछ बॉलीवुड ऐसे भी थे, जिन्होंने इसपर अभी तक चुप्पी साध रखी है. ऐसे में अब दिग्गज सिंगर अभिजीत भट्टाचार्ज ने बिना नाम लिए इन स्टार्स पर निशाना साधा है.

पढ़ें :- बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' का जलवा बरकरार, प्रभास की फिल्म भी नहीं रोक पाई रफ्तार

हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में अभिजीत भट्टाचार्ज ने कहा, ‘पाकिस्तान के आर्टिस्ट ज्यादा नेशनलिस्ट हैं हमारे से ज्यादा. वो आज भी हमारे खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. हमने बनाया उनको. हमने उनको पैसे दिए. हमने उनको नाम दिया शहरत और उनको सिर्फ लोकल लोग पहचानते हैं. वर्ल्ड वाइड पहचानते हैं हमारे लिएय वो लोग हमारे खिलाफ बात कर रहे हैं. क्योंकि वो उनकी फितरत में है.

इसके साथ ही अभिजीत ने बॉलवुड स्टार्स पर सवाल खड़े करते हुए कहा, ‘यहां पर चुप्पी है और हम क्या कर रहे हैं? हम भी अपने ही खिलाफ बात कर रहे हैं. या तो बात कर रहे हैं या बात कर ही नहीं रहे हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘गुटखा बेचेंगे, पुड़िया बेचेंगे लेकिन यूं नहीं कहेंगे- पाकिस्तान हम तुमको बर्बाद करेंगे, कभी निकलेगा नहीं निकलेगा ही नहीं उनके मुंह से.’

अभिजीत ने आगे कहा, ‘पाकिस्तान शब्द मुंह से निकलेगा नहीं. एक्टर्स या एक्ट्रेसेस की यंग जनरेशन है फिल्म इंडस्ट्री में वो शायद इस बात को लेकर भी ज्यादा कंसर्न रहते हैं क्योंकि पाकिस्तान में उनको लगता है उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग है.’

पढ़ें :- इंडियन आइडल सीजन 3 के विनर सिंगर और एक्टर प्रशांत तमांग का निधन, जानें कैसे गई जान?

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...