बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने साउथ एक्टर सिद्धार्थ से 400 साल पुराने वानापर्थी मंदिर में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ सीक्रेट वेडिंग कर ली है। बता दें कि यह कपल पिछले तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने साउथ एक्टर सिद्धार्थ से 400 साल पुराने वानापर्थी मंदिर में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ सीक्रेट वेडिंग कर ली है। बता दें कि यह कपल पिछले तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
अब हाल ही में उन्होंने अपनी शादी की बेहद खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में दोनों रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। फोटोज में कपल की केमिस्ट्री को देखकर फैंस भी काफी खूश नजर आ रहे हैं।
अदिति (Aditi Rao Hydari) ने अपने इस खास मौके पर सिंपल सुनहरी साड़ी पहनी। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने नथ झुमके, चूड़ियाँ और चोकर नेकलेस पहनकर अपने आउटलुक को कंप्लीट किया।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Ratan Tata के निधन पर अजय देवगन, सलमान खान, रणवीर सिंह समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि
वहीं, सिद्धार्थ ने सफेद रंग का कुर्ता और लुंगी पहनी हुई थी, जिसमें वो बेहद ही शानदार दिखाई दे रहे थे। हालांकि दोनों के फैंस भी उनकी इन फोटोज को देखकर खुद को लाइक्स और कॉमेंट्स करने से रोक नहीं पा रहे हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Video: रतन टाटा को जर्मनी के लाइव कॉन्सर्ट में दिलजीत दोसांझ ने दी श्रद्धांजलि, सिंगर ने बीच में ही रोक दिया शो
एक यूजर ने उन्हें कॉमेंट करते हुए ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। वहीं, दूसरे यूजर ने भी उनके भविष्य के लिए बधाईयां दी हैं। साथ ही फैमिली और फ्रेंड्स भी एक के बाद एक कॉमेंट्स करते हुए अपने रिएक्शंस दे रहे हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि दोनों की यह पहली शादी नहीं है। अदिति (Aditi Rao Hydari) की पहली शादी सत्यदीप मिश्रा से हुई थी, लेकिन उनका रिश्ता सिर्फ चार साल ही चला। वहीं, सिद्धार्थ की पहली शादी से उनका तलाक हो गया था।
View this post on Instagram
सिद्धार्थ साउथ के शानदार एक्टर और सिंगर हैं। उनका जन्म 17 अप्रैल 1979 में तमिलनाडु में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत 2003 में तमिल फिल्म बॉयज से की थी। इसके बाद उन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म रंग दे बसंती में भी काम किया था।