1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. गिरफ्तार होने के बाद हेमंत सोरेन ने शेयर की ये पोस्ट, लिखा-हर पल लड़ा हूं, हर पल लड़ूंगा पर समझौते की भीख मैं लूंगा नहीं

गिरफ्तार होने के बाद हेमंत सोरेन ने शेयर की ये पोस्ट, लिखा-हर पल लड़ा हूं, हर पल लड़ूंगा पर समझौते की भीख मैं लूंगा नहीं

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कथित जमीन घोटाले मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार होने से पहले हेमंत सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को कथित जमीन घोटाले मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार होने से पहले हेमंत सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

पढ़ें :- KGMU ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पर FIR दर्ज करने की मांग, कहा- नहीं हुआ एक्शन तो बंद कर देंगे OPD सेवाएं

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद ईडी ने हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी की टीम उन्हें आज गुरुवार सुबह पीएमएलए कोर्ट में पेश करेगी और पूछताछ के लिए रिमांड की मांग करेगी। हेमंत सोरेन की याचिका पर गुरुवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। ईडी प्रकरण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। सुबह करीब 10:30 बजे मामला कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में सूचीबद्ध हुआ है।

पढ़ें :- Budget 2026 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगी 9वां बजट, पहली बार रविवार को पेश होगा आम बजट

आपको बता दें कि हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर अपना इस्तीफा शेयर किया है। साथ ही हेमंत सोरेन ने एक कविता भी पोस्ट की है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...