Mumbai Tech Week 2025: पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल में फ्रांस में आयोजित पेरिस एआई एक्शन समिट (Paris AI Action Summit) की सहअध्यक्षता की थी। इस समिट में दुनियाभर के तमाम देशों ने हिस्सा लिया। जिसके बाद भारत में एशिया का सबसे बड़ा AI इवेंट होने जा रहा है। इस इवेंट का शेड्यूल की घोषणा हो गयी है।
Mumbai Tech Week 2025: पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल में फ्रांस में आयोजित पेरिस एआई एक्शन समिट (Paris AI Action Summit) की सहअध्यक्षता की थी। इस समिट में दुनियाभर के तमाम देशों ने हिस्सा लिया। जिसके बाद भारत में एशिया का सबसे बड़ा AI इवेंट होने जा रहा है। इस इवेंट का शेड्यूल की घोषणा हो गयी है।
भारत की आर्थिक राजधानी यानी मुंबई में एआई इवेंट (Mumbai Tech Week 2025) का आयोजन किया जाना है। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra CM Devendra Fadnavis) ने इस इवेंट का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह इवेंट 24 फरवरी से शुरू होकर एक मार्च तक चलेगा। इस दौरान 24 से 27 फरवरी तक मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में कई सारी वर्कशॉप का आयोजन होगा। इसमें इंटरेक्टिव सेशन भी होंगे।
इवेंट में टेक दिग्गज के साथ बॉलीवुड समेत दूसरे कई क्षेत्रों के लोग भी शिरकत करने वाले हैं। 28 फरवरी और 1 मार्च को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाना है। जिसे अलग-अलग क्षेत्रों से संबंध रखने वाले दिग्गज संबोधित करेंगे। महाराष्ट्र सरकार ने इस एआई इवेंट के लिए टेक एंटरप्रेन्योर ऑफ मुंबई के साथ साझेदारी की है।
इस इवेंट की टिकट तीन कैटेगरी में डिवाइड की गयी हैं। जिसमें छात्रों के लिए टिकट की कीमत 1,499 रुपये, प्रो टिकट की कीमत 9,999 रुपये और VIP टिकट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। इवेंट का ज्यादातर फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर रहने वाला है। इसके अलावा, स्टार्टअप्स के लिए नए अवसर, भारत में एआई रिसर्च और एंटरप्रेन्योर के लिए नए जॉब्स क्रिएशन पर भी चर्चा होगी।
पर्दाफाश हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें