1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मकर संक्रांति बाद 43 साल बाद गांधी परिवार होगा एकजुट! पूर्व भाजपा सांसद वरुण गांधी के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज

मकर संक्रांति बाद 43 साल बाद गांधी परिवार होगा एकजुट! पूर्व भाजपा सांसद वरुण गांधी के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज

यूपी की सियासत (UP Politics) में मकर संक्रांति पर्व (Makar Sankranti Festival) के बाद बड़ी उथल-पुथल देखने को मिल सकती है। सूत्रों के अनुसार 43 साल बाद गांधी परिवार एकजुट हो सकता है। राजनीति ग​लियारों में अटकले तेजी से चल रही है कि बीजेपी नेता एवं पूर्व लोकसभा सांसद वरुण गांधी (Former BJP MP Varun Gandhi) कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। यूपी की सियासत (UP Politics) में मकर संक्रांति पर्व (Makar Sankranti Festival) के बाद बड़ी उथल-पुथल देखने को मिल सकती है। सूत्रों के अनुसार 43 साल बाद गांधी परिवार एकजुट हो सकता है। राजनीति ग​लियारों में अटकले तेजी से चल रही है कि बीजेपी नेता एवं पूर्व लोकसभा सांसद वरुण गांधी (Former BJP MP Varun Gandhi) कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

पढ़ें :- पहले डाका डाला गया, अब बनेगा मील का पत्थर...VB-G RAM G पर सीएम योगी का बड़ा बयान

पिछले दिनों कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी (Congress National General Secretary and Lok Sabha MP Priyanka Gandhi) की वरुण गांधी (Varun Gandhi) से मुलाकात की खबर है। बता दें कि वरुण गांधी (Varun Gandhi)  से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के रिश्ते पहले भी बहुत अच्छे रहे हैं। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पहले भी मुलाक़ात कर चुकी हैं। माना जा रहा है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2027 (UP Assembly Elections 2027) से पहले वरुण गांधी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

कांग्रेस जिस हिसाब से यूपी में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है उससे साफ़ संकेत है कि कुछ बड़ा होने वाला है। बता दें कि 2024 में लोकसभा टिकट न मिलने के बाद से बीजेपी में हाशिए पर चल रहे वरुण गांधी जहां बिल्कुल शांत नज़र आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ़ बीते दिनों संजय गांधी की पुण्यतिथि पर जिस तरह से कांग्रेस के बड़े हैंडल से पोस्ट किया गया है,उससे साफ़ ज़ाहिर है कि गांधी परिवार कहीं ना कहीं एकजुट होने जा रहा है।

बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के समय किसी पत्रकार ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से जब पूछा था की क्या आप औऱ वरुण गांधी मिल सकते हैं, तो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बिना एक सेकेंड गंवाये बोले मैं उनसे मिल सकता हूं, गले लग सकता हूं, लेक़िन मेरी विचारधारा, उनकी विचारधारा से बिल्कुल भी नहीं मिलती है ,मुझे मेरी विचारधारा कहती है कि मैं आरएसएस के दफ्तर में कभी नहीं जा सकता हूं। हालांकि अभी तक न कोई आधिकारिक पुष्टि है, न सार्वजनिक घोषणा हुई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में भारतीय राजनीति किस दिशा में मोड़ लेती है?

पढ़ें :- 'राहुल को हटाओ, प्रियंका को लाओ...' भाजपा ने असम स्क्रीनिंग कमेटी चेयरपर्सन की नियुक्ति पर कसा तंज़
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...