वी की दुनिया का एक ऐसा ही मशहूर एक्टर है जो 26 महीने तक जेल में रहा है। हाल ही में अपने शो को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले इस एक्टर का नाम है एजाज खान (Ajaz khan) और वो 26 महीने तक जेल में समय बिता चुके हैं।
Ajaz khan News: टीवी की दुनिया का एक ऐसा ही मशहूर एक्टर है जो 26 महीने तक जेल में रहा है। हाल ही में अपने शो को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले इस एक्टर का नाम है एजाज खान (Ajaz khan) और वो 26 महीने तक जेल में समय बिता चुके हैं।
इतना ही नहीं एजाज खान (Ajaz khan) ने बीते दिनों अपने जेल के दिनों को याद करते हुए बताया था कि शुक्र है मैं वहां से जिंदा बच गया। ड्रग के सिलसिले में जेल में 26 महीने काटने के बाद एजाज खान को 2023 में बेल मिली थी। न्यूज़ चैनल से बातचीत करते हुए एजाज खान ने अपने जेल के दिनों को याद किया था।
जिसमें एजाज (Ajaz khan) ने बताया था, ‘आर्थर रोड जेल शायद दुनिया की सबसे भीड़भाड़ वाली जेल है, जिसमें 800 कैदियों की क्षमता के मुकाबले 3,500 लोग कैद हैं। एक शौचालय में 400 लोग जाते हैं। कल्पना कीजिए उस शौचालय की क्या हालत होगी। मैं चिंता और अवसाद से गुजरा।
View this post on Instagram
पढ़ें :- भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय शताब्दी वर्ष समारोह : सीएम योगी , बोले-संस्कृति में होती है राष्ट्र की आत्मा, ओंकार है सृष्टि का पहला स्वर
यह कठिन था लेकिन मुझे अपने परिवार के लिए जीवित रहना था, जिसमें मेरे 85 वर्षीय पिता, पत्नी और बेटा शामिल हैं। मैं जेल के अंदर कई लोगों से मिला जिनमें राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख, संजय राउत, अरमान कोहली, आर्यन खान और राज कुंद्रा शामिल हैं। आप नहीं चाहेंगे कि आपका दुश्मन भी इस स्थिति से गुजरे।’
View this post on Instagram
पढ़ें :- श्रद्धा कपूर के सिर पर चढ़ा ‘धुरंधर’ का खुमार, एक्ट्रेस ने बांधे तारीफों के पुल
रक्त चरित्र और अल्लाह के बंदे जैसी फिल्मों के स्टार एजाज खान ‘कहानी हमारे मोहब्बत’ की जैसे दैनिक धारावाहिकों में एक लोकप्रिय चेहरा हैं। वह 2013 में लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 7 में भी प्रतिभागी थे। एंड्रिया खान से विवाहित, उनकी एक बेटी भी है। वह खतरों के खिलाड़ी और फियर फैक्टर जैसे भारतीयों के बीच लोकप्रिय रियलिटी शो का नियमित चेहरा रहे हैं। बीते दिनों एजाज खान अपने एक शो हाउस अरेस्ट को लेकर सुर्खियों में रहे थे। इस शो में विवादित सवालों के बीच एक्टर को काफी विरोध झेलना पड़ा था।