1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी सरकार में मंत्री, विधायक के बाद महापौर भी अफसरशाही से परेशान, प्रोटोकॉल उल्लंघन पर मेयर सुषमा खर्कवाल ने नगर आयुक्त से मांगा जवाब

यूपी सरकार में मंत्री, विधायक के बाद महापौर भी अफसरशाही से परेशान, प्रोटोकॉल उल्लंघन पर मेयर सुषमा खर्कवाल ने नगर आयुक्त से मांगा जवाब

यूपी की भाजपा सरकार में मंत्री व विधायक और ब्यूरोक्रेसी के बीच तनातनी की खबरें आए दिन मीडिया की सुर्खियां बनती हैं। इसी क्रम में नया नाम लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल (Lucknow Mayor Sushma Kharkwal) का जुड़ गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी की भाजपा सरकार में मंत्री व विधायक और ब्यूरोक्रेसी के बीच तनातनी की खबरें आए दिन मीडिया की सुर्खियां बनती हैं। इसी क्रम में नया नाम लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल (Lucknow Mayor Sushma Kharkwal) का जुड़ गया है।

पढ़ें :- देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी, कहा-आने वाले समय में पूरे देश में इस आधुनिक ट्रेन का होगा विस्तार

मेयर नगर आयुक्त गौरव कुमार (Municipal Commissioner Gaurav Kumar) से कार्यशैली से नाराज है। सोशल मीडिया पर वायरल पत्र से साफ हो रहा है  कि नगर आयुक्त सारे फैसले खुद ही कर रहे हैं और उन्हें हाशिए पर डाल दिया गया है। नगर निगम के कार्यक्रम में न बुलाने से नाराज मेयर सुषमा खर्कवाल ने नगर आयुक्त को पत्र लिखा है। मेयर ने प्रोटोकॉल का हवाला देकर नगर आयुक्त गौरव कुमार से पूछा और जवाब मांगा है।

कार्य आवंटित में राय मशवरा क्यों नहीं लिया गया? बता दे कि मेयर ने पूछा है कि सेवानिवृत्त कर्मियों के कार्यक्रम में क्यों नहीं बुलाया? मेयर सुषमा खर्कवाल के पत्र से नगर निगम में हड़कंप मचा हुआ है। इस पत्र के वायरल होते ही मेयर-नगर आयुक्त में एक बार फिर विवाद सामने आ गया है। मेयर ने 4 अगस्त अपराह्न तक जवाब मांगा है। मेयर सुषमा खर्कवाल ने पूछा है कि बताएं, इन मामलों में मेरी आवश्यकता थी या नहीं?”

पढ़ें :- 26 जनवरी से पहले दिल्ली समेत कई शहर बांग्लादेशी व खालिस्तानी आतंकियों के निशाने पर, इंटेलिजेंस एजेंसियों ने किया अलर्ट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...