HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Agra News: हैवान पति ने अपनी पत्नी को दारांती से उतारा मौत के घाट, पति के किसी महिला से थे अवैध संबंध

Agra News: हैवान पति ने अपनी पत्नी को दारांती से उतारा मौत के घाट, पति के किसी महिला से थे अवैध संबंध

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के इरादतनगर के करौंधना इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद परिवार के साथ मौके से फरार हो गया।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आगरा।  उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के इरादतनगर के करौंधना इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद परिवार के साथ मौके से फरार हो गया।

पढ़ें :- Video: बरसाना में सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं में मारपीट, गार्ड ने गुस्से में महिला को दिया धक्का

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक महिला के परिजनों ने हत्या का कारण पति के अवैध संबंधों का विरोध करना बताया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एसीपी वीरेन्द्र कुमार दूबे ने बताया कि सोमवार देर शाम राधा उर्फ पुष्पा जिनकी उम्र करीब 32 साल है। उसके पति केशव ने दरांती से हमलाकर हत्या कर दी। ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक आरोपी पति मौके से फरार हो गया था।

उसका परिवार भी घर से नदारद मिले। प्रारंभिक जांच में पति केशव के अवैध संबंध के कारण महिला की हत्या किए जाने की बात सामने आई है। एसीपी ने बताया कि आरोपी पति केशव साइको प्रवृत्ति का है। वहीं ग्रामीणों के अनुसार वारदात से पहले केशव और उसकी पत्नी पुष्पा में काफी झगड़ा हुआ था। इसके बाद केशव ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

मृतक महिला के भाई नीरज ने बताया कि केशव गुजरात में आइसक्रीम का काम करते है। वहां उनके एक महिला के संबंध है। पुष्पा को इसकी जानकारी हो गयी थी। उसने पति केशव और महिला से इसका विरोध किया लेकिन वह नही माना। दोनो ही पुष्पा को रास्ते से हटाने की साजिश रच रहे थे। नीरज ने आरोप लगाया कि महिला उसकी बहन को गुजरात भी बुला रही थी। किसी अप्रिय घटना की आशंका से बहन गुजरात नहीं गयी।

पढ़ें :- Video: आगरा में डीजे की तेज आवाज को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने दूल्हे पर किया हमला, चार घायल

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...