1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. इंदौर में भी दोबारा शुरू हुआ एयरपोर्ट का संचालन, 15 तारीख से दिखाई देगी यात्रियों की चहल पहल

इंदौर में भी दोबारा शुरू हुआ एयरपोर्ट का संचालन, 15 तारीख से दिखाई देगी यात्रियों की चहल पहल

प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर एयरपोर्ट से 15 मई से जोधपुर, चंडीगढ़ और जम्मू की उड़ान शुरू होगी लेकिन इसके पहले यहां हलचल दिखाई देने लगी है। भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के चलते देश के उत्तर और पश्चिमी हिस्से के 32 एयरपोर्ट को 9 से 15 मई तक बंद कर दिया गया था।

By Shital Kumar 
Updated Date

इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट का संचालन दोबारा शुरू कर दिया गया है। यहां से 15 मई से तीन स्थानों के लिए उड़ानें भी शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि भारत पाक तनाव को देखते हुए नागरिक उडयन मंत्रालय ने एयरपोर्ट का संचालन बंद कर दिया गया था लेकिन सीजफायर होने के साथ ही जिन 32 एयरपोर्ट को दोबारा चालू करने की एडवाइजरी जारी हुई है उनमें इंदौर का एयरपोर्ट भी शामिल है।

पढ़ें :- UP Rain Alert : यूपी में तेजी से बढ़ा मानसून, लखनऊ सहित 40 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर एयरपोर्ट से 15 मई से जोधपुर, चंडीगढ़ और जम्मू की उड़ान शुरू होगी लेकिन इसके पहले यहां हलचल दिखाई देने लगी है। भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के चलते देश के उत्तर और पश्चिमी हिस्से के 32 एयरपोर्ट को 9 से 15 मई तक बंद कर दिया गया था। इससे इंदौर से संचालित जोधपुर, चंदीगढ़ और जम्मू की उड़ान को बंद कर दिया गया था।

अब सीजफायर लागू होने के बाद इन सभी एयरपोर्ट को दोबारा शुरू कर दिया गया है, इसके बावजूद इंदौर से संचालित होने वाली तीनों उड़ानें मंगलवार से शुरू नहीं होगी। यात्रियों को इन शहरों की हवाई यात्रा के लिए 15 मई तक इंतजार करना होगा। गौरतलब है कि पाकिस्तान के सीमावर्ती राज्यों के एयरपोर्ट से यात्री विमानों का संचालन पहले 10 मई तक बंद किया गया था। बाद में इसको बढ़ाकर 15 मई कर दिया गया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...