1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश यादव छात्रों को लैपटाप दे रहे थे और आज दी जा रही हैं मधुशालाएं…यूपी में स्कूलों के मर्ज किए जाने पर लोकसभा में बोले नीरज मौर्य

अखिलेश यादव छात्रों को लैपटाप दे रहे थे और आज दी जा रही हैं मधुशालाएं…यूपी में स्कूलों के मर्ज किए जाने पर लोकसभा में बोले नीरज मौर्य

सपा सांसद नीरज मौर्य ने लोकसभा में बोलते हुए कहा कि, डॉ. बाबा साहब आंबेडकर ने कहा था कि शिक्षा शेरनी का वो दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेगा। लेकिन बहुत ही अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि उत्तर प्रदेश के अंदर सरकारी स्कूलों की जो दुर्दशा और उसे बंद किया जा रहा है। जबकि उत्तर प्रदेश में जब अखिलेश यादव जी मुख्यमंत्री थे तो छात्रों को लौपटाप दिए जा रहे थे और आज मधुशालाएं दी जा रही हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में स्कूलों को मर्ज किए जाने का मामला लोकसभा में भी गूंजा। समाजवादी पार्टी के सांसद नीरज मौर्य ने इस मुद्दे को संसद में उठाया। उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश में विद्यालय मर्जर के नाम पर पाठशाला को बंद किया जा रहा है, जबकि दूसरी तरफ मधुशाला की संख्या को बढ़ाया जा रहा है।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

सपा सांसद नीरज मौर्य ने लोकसभा में बोलते हुए कहा कि, डॉ. बाबा साहब आंबेडकर ने कहा था कि शिक्षा शेरनी का वो दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेगा। लेकिन बहुत ही अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि उत्तर प्रदेश के अंदर सरकारी स्कूलों की जो दुर्दशा और उसे बंद किया जा रहा है। जबकि उत्तर प्रदेश में जब अखिलेश यादव जी मुख्यमंत्री थे तो छात्रों को लौपटाप दिए जा रहे थे और आज मधुशालाएं दी जा रही हैं।

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

उन्होंने आगे कहा कि, हम ​आंवला लोकसभा क्षेत्र से आते हैं, जो ग्रामीण क्षेत्र की एक लोकसभा है। ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों की पढ़ाई के लिए अच्छे स्कूल नहीं हैं, बच्चों को अच्छी शिक्षा कैसे मिले इसकी कोई व्यवस्था नहीं है। वहीं, दूसरी तरफ एक नारा दिया जा रहा है ‘सब पढ़े सब बढ़ें’…इसी लोकसभा में शिक्षा का समान अधिकार पास किया लेकिन आज शिक्षा का अधिकार छीना जा रहा है।

सांसद नीरज मौर्य ने मांग किया कि, यूपी के स्कूलों को बंद न किया जाए। बल्कि हमारे क्षेत्र में सरकारी केंद्रीय विद्यायल और नवोदय विद्यायल की स्थापना करे, जिससे सबको शिक्षा का अधिकार मिले।

 

 

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...