बॉलीवुड के एक्शन स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' (Kesari Chapter 2) इन दिनों सिनेमाघरों में लगी है. इस फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है. सच्ची घटना पर बनी अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' को लेकर हर तरफ बातें हो रही हैं.
Akshay Kumar video: बॉलीवुड के एक्शन स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ (Kesari Chapter 2) इन दिनों सिनेमाघरों में लगी है. इस फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है. सच्ची घटना पर बनी अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को लेकर हर तरफ बातें हो रही हैं. इसके साथ ही अक्षय कुमार अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं और इसी दौरान शनिवार को फिल्म की स्क्रीनिंग हुई थी, जहां पर वह भी पहुंचे थे.
उनके साथ फिल्म के स्टार आर माधवन भी नजर आए. अक्षय कुमार ने फिल्म खत्म होने के बाद दर्शकों से बात की और पहलगाम में हुए हमले को लेकर आतंकियों को चेतावनी दी है. आइए जानते हैं कि ‘केसरी चैप्टर 2’ स्टार ने क्या कहा है.
अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ की स्क्रीनिंग के मौक पर थिएटर में बैठी ऑडियंस से बात कर रहे थे. इस दौरान अक्षय कुमार ने कहा, ‘हर एक दिल में कितना गुस्सा रहा होगा. मुझे लगता है कि दुर्भाग्य से आज भी हम सभी के दिल में गुस्सा फिर से जागा है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- जायरा वसीम, बोलीं- नीतीश जी महिला की मर्यादा को खिलौना न समझें,सत्ता आपको ये परमिशन नहीं देता कि आप सीमा का कर दें उल्लंघन
आप सब लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं किसकी बात कर रहा हूं. आज भी हम उन आतंकवादियों के बारे में एक बात कहना चाहूंगा, जो मैंने इस फिल्म में कही है.’ इसके बाद थिएटर में मौजूद उनके सभी फैंस उनकी फिल्म का डायलॉग दोहराते हैं. अक्षय कुमार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस पर रिएक्शन दे रहे हैं.