1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Video: जाम से बचने के लिए मुंह छुपाये मेट्रो में सफर करते दिखे अक्षय कुमार

Video: जाम से बचने के लिए मुंह छुपाये मेट्रो में सफर करते दिखे अक्षय कुमार

बॉलीवुड में ‘खिलाड़ी’ के नाम से मशहूर अक्षय कुमार हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। हर साल किसी भी अन्य अभिनेता की तुलना में अधिक फ़िल्में रिलीज़ होती हैं। इससे अक्षय के फैंस खुश हैं. इसके अलावा अक्षय की पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई : बॉलीवुड में ‘खिलाड़ी’ के नाम से मशहूर अक्षय कुमार हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। हर साल किसी भी अन्य अभिनेता की तुलना में अधिक फ़िल्में रिलीज़ होती हैं। इससे अक्षय के फैंस खुश हैं. इसके अलावा अक्षय की पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में है। वह अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और दोनों बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आते हैं। अब अक्षय एक अलग वजह से सुर्खियों में हैं।

पढ़ें :- VIDEO : रवीना टंडन ने एयरपोर्ट पर उठाकर फेंका कचरा, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ

दरअसल, अक्षय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस तस्वीर में अक्षय को मुंबई में मेट्रो में चढ़ते देखा जा सकता है। अक्षय ने ब्लैक ड्रेस पहनी हुई है. अक्षय अपनी असली पहचान छुपाने के लिए मास्क पहनते हैं। लेकिन फिर भी अक्षय छुप नहीं सके. कुछ देर बाद मेट्रो में बैठे लोगों की नजर उस पर पड़ी.

पढ़ें :- Video Viral : मंदिर में आरती शुरू होते ही हस्की मिलाया सुर, यूजर्स बोले- सनातनी कुत्ता

इसके बाद यात्रियों ने अक्षय का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. कहा जाता है कि अक्षय ने मुंबई के ट्रैफिक से बचने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल किया था। अक्षय ने मशहूर प्रोड्यूसर दिनेश विजान से बातचीत की है. अक्षय के इस वीडियो को एक फैन ने पेज एक्स (ट्विटर) से शेयर किया है। यह पहली बार नहीं है जब अक्षय को मेट्रो में देखा गया है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...