1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. अमरनाथ यात्रा पर भी आतंकी हमले का साया! पहलगाम टेरर अटैक के बाद सुप्रीम कोर्ट में PIL दाखिल

अमरनाथ यात्रा पर भी आतंकी हमले का साया! पहलगाम टेरर अटैक के बाद सुप्रीम कोर्ट में PIL दाखिल

Amarnath Yatra 2025: पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले से पूरा देश गहरे सदमे में है और लोग दोषियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। यह हमला पर्यटकों को निशाना बनाकर किया गया। जिसमें 26 लोगों की मौत हो गयी है और करीब 17 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, अमरनाथ यात्रा के शुरू होने से पहले इस घटना ने सुरक्षा को लेकर लोगों की चिंता बढ़ा दी है। जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल यानी जनहित याचिका दाखिल की गयी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Amarnath Yatra 2025: पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले से पूरा देश गहरे सदमे में है और लोग दोषियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। यह हमला पर्यटकों को निशाना बनाकर किया गया। जिसमें 26 लोगों की मौत हो गयी है और करीब 17 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, अमरनाथ यात्रा के शुरू होने से पहले इस घटना ने सुरक्षा को लेकर लोगों की चिंता बढ़ा दी है। जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल यानी जनहित याचिका दाखिल की गयी है।

पढ़ें :- US-Pak Relations: पाकिस्तान को लेकर US का बेतुका रुख, आतंकिस्तान को बताया आतंक के खिलाफ शानदार पार्टनर

पहलगाम आतंकी हमले के बाद वकील विशाल तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में आगामी अमरनाथ यात्रा को लेकर जनहित याचिका दाखिल की है। इस याचिका में पहलगाम जैसे हमलों से दूरदराज और पहाड़ी इलाकों में जाने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने की मांग की गई है। इस याचिका में कहा गया है कि ऐसे ही पहाड़ों के बीच अमरनाथ यात्रा होती है। पहलगाम से अमरनाथ की दूरी महज 32 किलोमीटर है। 3 जुलाई को अमरनाथ यात्रा शुरू हो जाएगी। जहां हजारों यात्री जाते हैं। इस हमले के बाद अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाए।

बता दें कि 3 जुलाई से 9 अगस्त तक अमरनाथ यात्रा चलेगी। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन 14 अप्रैल से शुरू हो चुका है। इससे पहले ऐसा हमला आतंकी हमला यात्रियों को डराने की बड़ी कोशिश हो सकती है। फिलहाल, पहलगाम हमले के बाद से ही पर्यटकों में डर का माहौल है। अब पर्यटक कश्मीर छोड़कर अपने-अपने घर लौट रहे हैं, जिससे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक पभारी भाड़ देखने को मिल रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...