जंगल पृथ्वी के लिए वरदान है। ये जलवायु को संतुलित रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस बीच अमेरिका में एक बार फिर जंगलों में लगी आग ने तांडव मचाना शुरू कर दिया है।
कोलंबिया रिवर गॉर्ज (Columbia River Gorge) में हर तरफ घना धुआं नजर आ रहा हो जिसके चलते विजिबिलिटी शून्य (Visibility zero) हो गई है। आग कितनी भयावह है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक अंतरराज्यीय मार्ग (Interstate Route) के 32 किलोमीटर हिस्से को बंद करना पड़ा है। ओरेगन परिवहन विभाग ने बताया कि ‘हुड रिवर’ और ‘द डेल्स’ के बीच ‘इंटरस्टेट-84’(‘Interstate-84’) को बंद कर दिया गया है। पोर्टलैंड से लगभग 89 किलोमीटर पूर्व में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल ‘हुड रिवर’ में लगभग 8,000 लोगों की आबादी है और द डेल्स में 15,000 से अधिक लोग रहते हैं।
अंतरराज्यीय मार्ग अनिश्चित काल के लिए बंद रहेगा। वास्को काउंटी शेरिफ (Wasco County Sheriff) कार्यालय के अनुसार डेल्स के उत्तर-पश्चिम में आई-84 और अंतर्देशीय क्षेत्र के एक इलाके के 700 से अधिक घरों को खाली करने के आदेश दिए गए है। इतना ही नहीं किसी भी विपरीत स्थिति को देखते हुए 1,352 से अधिक घरों को खाली करने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।