1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. भारत-कनाडा विवाद के पीछे अमेरिका का हाथ! रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

भारत-कनाडा विवाद के पीछे अमेरिका का हाथ! रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

India-Canada Dispute: खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या (Murder of Hardeep Singh Nijjar) को लेकर भारत और कनाडा के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो (Canadian PM Justin Trudeau) ने निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था। हालांकि, भारत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। अब दोनों देशों के बीच इस मामले को लेकर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई। वहीं, इस विवाद को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

India-Canada Dispute: खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या (Murder of Hardeep Singh Nijjar) को लेकर भारत और कनाडा के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो (Canadian PM Justin Trudeau) ने निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था। हालांकि, भारत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। अब दोनों देशों के बीच इस मामले को लेकर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई। वहीं, इस विवाद को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है।

पढ़ें :- Israel-Hamas War : फिलिस्तीनी समर्थकों ने कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो को रेस्टोरेंट में घेरा , की युद्ध विराम की मांग

न्यूयॉर्क टाइम्स (New York Times) की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि अमेरिका ने हरदीप सिंह निज्जर ममले में कनाडा से खुफिया जानकारी साझा की थी। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी खुफिया एजेंसियों (American Intelligence Agencies) ने वैंकूवर इलाके में एक सिख अलगाववादी नेता की हत्या के बाद कनाडा को सूचना भेजी थी, लेकिन कनाडा ने सबसे अंत में खुफिया जानकारी को भारत के खिलाफ तैयार किया, इस आधार पर ही भारत पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया।

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों (American Intelligence Agencies) ने कनाडा (Canada) में अपने समकक्षों के साथ भारतीय राजनयिकों (Indian Diplomats) की फोन या किसी भी संचार माध्यम से किए गए संवाद को इंटरसेप्ट (सुना गया या किसी तरह से जानकारी ली गई) किया था और कनाडा को भेजा था। जिसके बाद ही कथित आरोप लगाए गए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...