1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नाले में मिली मासूम बच्ची, दुकानदार की सतर्कता से बची जान

नाले में मिली मासूम बच्ची, दुकानदार की सतर्कता से बची जान

नाले में मिली मासूम बच्ची, दुकानदार की सतर्कता से बची जान

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा कस्बे के भुंडी बाईपास के समीप उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नाले से मासूम बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। पास के दुकानदारों ने तुरंत सतर्कता दिखाई और नाले में देखा तो कीचड़ से सनी एक पांच माह की बच्ची पाई गई। एक दुकानदार ने तत्काल उसे बाहर निकाला, साफ किया और पुलिस को सूचना दी।

पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव और चौकी प्रभारी छोटेलाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बच्ची के लिए तुरंत कपड़े और दूध मंगवाया तथा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर ले जाकर चिकित्सकीय परीक्षण कराया। डॉक्टरों ने बच्ची को पूरी तरह स्वस्थ बताया।

पुलिस टीम ने त्वरित जांच के बाद बच्ची के परिजनों का पता लगा लिया। बच्ची के पिता मोतीलाल, निवासी मधुबन नगर, ने बताया कि बच्ची का नाम गुड़िया है और उसकी मां सुनीता देवी मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। उन्होंने भूलवश बच्ची को नाले में छोड़ दिया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्ची के चारों बड़े भाई कबाड़ बीनते हैं और नशे के आदी हैं।

पुलिस ने बच्ची को पिता मोतीलाल को सौंपते हुए सख्त चेतावनी दी कि उसकी देखभाल और सुरक्षा में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। साथ ही, सुनीता देवी के मानसिक उपचार के लिए भी परिवार को निर्देशित किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए चाइल्डलाइन के केस वर्कर पिंटू कुमार भी मौके पर पहुंचे और समुचित रिपोर्ट तैयार की। क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि बच्ची को मेडिकल परीक्षण के बाद चाइल्डलाइन टीम की मौजूदगी में परिजनों को सौंप दिया गया।

पढ़ें :- सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने बच्चों के साथ गंदी हरकत, वीडियो हुआ वायरल, बीएसए ने दिए जांच के आदेश

यह हृदयविदारक घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसने समाज को बच्चियों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की गंभीर जरूरत का एहसास कराया है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...