1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Nirmal kapoor funeral: नम आंखो से मां को अंतिम विदाई देने पहुंचे अनिल, बोनी, संजय

Nirmal kapoor funeral: नम आंखो से मां को अंतिम विदाई देने पहुंचे अनिल, बोनी, संजय

बॉलीवुड के कपूर खानदान में इस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. अनिल कपूर, बोनी कपूर और संजय कपूर की मां निर्मल कपूर का शुक्रवार, 2 मई को मुंबई में निधन हो गया. उन्होंने 90 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Nirmal kapoor funeral: बॉलीवुड के कपूर खानदान में इस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. अनिल कपूर, बोनी कपूर और संजय कपूर की मां निर्मल कपूर का शुक्रवार, 2 मई को मुंबई में निधन हो गया. उन्होंने 90 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

पढ़ें :- फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का पहला लुक देख अंचभित हुए फैंस, डायरेक्टर ने कह डाली बड़ी बात

वो लंबे समय से बीमार चल रही थीं और मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. वहीं आज 3 माई को उनका अंतिम संस्कार है, जिसमें शामिल होने के लिए परिवार समेत तमाम सेलेब्स पहुंच रहे हैं.

निर्मल कपूर का अंतिम संस्कार विले पार्ले के पवन हंस श्मशान घाट में सुबह 11:30 बजे किया जाएगा, इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई है, सफेद फूलों से एंबुलेंस सज चुकी है, साथ ही आखिरी दर्शन के लिए उनका पूरा परिवार भी पहुंच चुका है. हाल ही में अनिल कपूर, बोनी कपूर और संजय कपूर भी अपना मां के आखिरी दर्शन के लिए पहुंचे. इस दौरान तीनों के चेहरे पर मां को खोने का गम साफतौर पर दिखाई दे रहे हैं. इन तीनों का ये हाल देख लोग भी काफी भावुक होते नजर आ रहे हैं.


अनिल कपूर का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वह काफी गमगीन नजर आ रहे हैं. उन्हें भावुक और टूटे हुए हाल में देख फैंस उन्हें सांत्वना देते हुए नजर आ रहे हैं.

वहीं बोनी कपूर के चेहरे पर भी मां को खोने का गहरा दुख साफ दिख रहा है. बोनी कपूर अपनी मां के निधन से इतने आहत हैं कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी मां के नाम एक इमोशनल नोट भी शेयर किया था. इस नोट में उन्होंने अपनी मां के जीवन, उनके प्रेम और परिवार के प्रति समर्पण को भावुकता से याद किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

पढ़ें :- मलयालम अभिनेता श्रीनिवासन का 69 वर्ष की आयु में हुआ निधन, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ये हो चुके है सम्मानित

सजंय कपूर भी मां को खोने का बाद दुख से भरे हुए नजर आए. चेहरे पर मायूसी और नम आंखें देख कोई भी उकी हालत का अंदाजा लगा सकता है कि इस वक्त वह किस दर्द में गुजर रहे हैं. तीनों भाईयों को इस दर्द में देख हर कोई उन्हें सांत्वना दे रहा है.

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...