दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अयोध्या में बन रहे ऐतिहासिक राम मंदिर की एक झलक शेयर की है। अनुपम ने इंस्टाग्राम पर मंदिर निर्माण (Temple Construction) का एक वीडियो शेयर किया। वह आइकॉनिक लोकेशन के बारे में बताते हुए भी नजर आ रहे हैं।
मुंबई: दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अयोध्या में बन रहे ऐतिहासिक राम मंदिर की एक झलक शेयर की है। अनुपम (Anupam Kher) ने इंस्टाग्राम पर मंदिर निर्माण (Temple Construction) का एक वीडियो शेयर किया। वह आइकॉनिक लोकेशन के बारे में बताते हुए भी नजर आ रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि मंदिर की तैयारी चल रही है। अनुपम खेर (Anupam Kher) ने तस्वीर शेयर कर कहा- ‘दोस्तों मैं आपको अयोध्या में बन रहे ऐतिहासिक राम मंदिर (Ram Mandir) की झलक दिखा रहा हूं। बहुत सुखद अनुभूति हुई इस बनते हुए विशाल मंदिर (Huge Temple) को देखकर। हर भक्त रामलला के मंदिर (Ramlala’s temple) के निर्माण में अपनी श्रद्धा और भक्ति से लिप्त है।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
पढ़ें :- Dhanteras Special: Anupam Kher से लेकर अमिताभ तक कई सेलेब्स ने फैंस को दी धनतेरस की शुभकामनाए
पूरे अयोध्या के वातावरण में जय श्रीराम (Jai Shri Ram) की गूंज है! मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे आग्रह करने पर मुझे इस मंदिर की एक ईंट भेंट में मिली!” क्लिप में अनुपम ने यह भी शेयर किया कि राम मंदिर का उद्घाटन अगले साल जनवरी में किया जाएगा।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
अनुपम खेर (Anupam Kher) के वर्कफ्रंट की बात करें तो, अनुपम को ‘आईबी 71’, ‘एक्सट्रैक्शन’ सीरीज़, ‘द फ्रीलांसर’ में देखा गया था और अगली बार ‘टाइगर नागेश्वर राव’ में देखा जाएगा।