1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ का पहला पोस्टर आउट, पहली बार आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान एक साथ आएंगे नजर

अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ का पहला पोस्टर आउट, पहली बार आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान एक साथ आएंगे नजर

अनुराग बसु के निर्देशन में बन रही फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' की काफी समय से चर्चा हो रही है। इसमें पहली बार आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान की जोड़ी नजर आएगी, वहीं अनुपम खेर, नीना गुप्ता और पंकज त्रिपाठी भी फिल्म का हिस्सा हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

‘Metro… In Dinon’ First poster released: अनुराग बसु के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ की काफी समय से चर्चा हो रही है। इसमें पहली बार आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान की जोड़ी नजर आएगी, वहीं अनुपम खेर, नीना गुप्ता और पंकज त्रिपाठी भी फिल्म का हिस्सा हैं।

पढ़ें :- Bigboss 19: वूमन क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों का होगा बिग बॉस 19 में धमाकेदार स्वागत

अब ‘मेट्रो… इन दिनों’ का पहला पोस्टर सामने आ गया है, जिसे प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं। इसके साथ निर्माताओं ने बताया कि फिल्म के पहले गाने का टीजर 24 मई को आएगा। टी-सीरीज ने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ‘हर सिग्नल एक कहानी बयां करता है। यह एक गाने से शुरू होता है। गाने का टीजर कल आएगा।’

पढ़ें :- बिगबॉस से बेघर होने से पहले Abhishek Bajaj की खुली पोल, सलमान खान ने अशनूर कौर को दिखाया आईना

‘मेट्रो… इन दिनों’ को 4 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल, फातिमा सना शेख, शाश्वत चटर्जी, केके मेनन, शालीन भनोट और राहुल बोस जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। भूषण कुमार इस फिल्म के निर्माता हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...