पहले वह तुलसी विरानी की सास के तौर पर घर-घर में मशहूर हुईं, फिर अनुपमा की गुरु मां बनकर उन्होंने सबका दिल जीत लिया। हम बात कर रहे हैं अपरा मेहता की. अपरा मेहता (Apara Mehta) आज अपना 64 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं. अपरा का जन्म 13 अगस्त 1960 को गुजरात के भावनगर में हुआ था।
Apara Mehta Birthday Special: पहले वह तुलसी विरानी की सास के तौर पर घर-घर में मशहूर हुईं, फिर अनुपमा की गुरु मां बनकर उन्होंने सबका दिल जीत लिया। हम बात कर रहे हैं अपरा मेहता की. अपरा मेहता (Apara Mehta) आज अपना 64 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं. अपरा का जन्म 13 अगस्त 1960 को गुजरात के भावनगर में हुआ था।
आपको बता दें, बर्थडे स्पेशल में हम अपरा की जिंदगी के कुछ किस्सों से रूबरू करा रहे हैं। इसके बाद वह टीवी सीरियल एक महल हो सपनों का में नजर आईं, जिसमें उन्होंने पारो का किरदार निभाया था। टीवी की दुनिया में अपरा ने अक्सर मां का किरदार निभाया।
उन्हें सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी से शोहरत मिली। इसमें उन्होंने तुलसी विरानी की सास सविता विरानी का किरदार निभाया था। यह शो करीब आठ साल तक चला । फिलहाल अपरा टीवी के टॉप सीरियल्स में से एक अनुपमा में नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Fateh Trailer Out : सोनू सूद फतेह हासिल करने के लिए तैयार, बोले- किरदार ईमानदार रखना, तो जनाजा शानदार निकलेगा...
इस शो में वह अनुपमा की गुरु मां मालती देवी का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोर रही हैं। काम के साथ-साथ अपरा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं। उन्होंने एक ही शख्स से दो बार शादी की, लेकिन अब दोनों अलग-अलग रहते हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- जल्द स्क्रीन पर पहली बार एक साथ नजर आएंगे सलमान खान और रितिक रौशन
अपरा मेहता की मुलाकात दर्शन जरीवाला से हुई। इनका प्यार इतना बढ़ा कि 1980 में दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद साल 1981 के दौरान दोनों ने दोबारा शादी कर ली, क्योंकि उनके माता-पिता एक ग्रैंड फंक्शन करना चाहते थे।