महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव (Vice President of Women's Commission Aparna Yadav) ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (Indira Gandhi Foundation) में शनिवार को होने वाले कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी (Comedian Anubhav Singh Bassi) के शो पर रोक लगाने की मांंग की है।
लखनऊ। महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव (Vice President of Women’s Commission Aparna Yadav) ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (Indira Gandhi Foundation) में शनिवार को होने वाले कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी (Comedian Anubhav Singh Bassi) के शो पर रोक लगाने की मांंग की है। उन्होंने कहा है कि बस्सी के शो में अश्लील टिप्पणी होती है। अपर्णा ने कहा कि यह भी देखा गया है कि महिलाओं को लेकर वह अपने शो में अभद्र टिप्पणी करते हैं। महिला आयोग मुख्यालय के सामने ही होने वाले इस शो पर रोक लगाने के लिए अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने डीजीपी को पत्र लिखा है।
CM योगी से बात करेंगी अपर्णा
उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के अश्लील और अभद्र शो पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से भी बात करेंगी। आयोग की उपाध्यक्ष ने बताया कि बस्सी यूट्यूब पर बहुल अश्लील टिप्पणी करते हैं। लोगों को हंसाने के नाम पर माताओं को, बहनों को गालियां देते हैं।
गलत दिशा में जा रहे लोग
इससे लोग गलत दिशा जा रहे हैं। भारतीय न्याय संहिता की धारा 294 में अश्लीलता को लेकर अपराध का वर्गीकरण किया गया है। सेक्शन घ के तहत किसी भी कारोबार में अश्लीलता शामिल की जाती है तो वह एक अपराध है। अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने बताया कि इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के नेतृत्व में प्रदेश को गति देने वाले कार्यक्रम होते हैं, वहां इस तरह के कार्यक्रम न किए जाएं। इसके लिए एलडीए (LDA) को भी पत्र लिखा है। उन्होंने हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव और कपिल शर्मा का उदाहरण देते हुए कहा कि उनके शो में कभी किसी तरह की अश्लील और अभद्र बातें नहीं की गईं।
माता-पिता का मजाक उड़ाने वालों के शो को करें रद
रणवीर इलाहाबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ऐसा संस्कारवान देश है जहां स्त्री भी जब गर्भ धारण करती है तो उसे गर्भधारण संस्कार कहा जाता है। अपनी मां अपने पिता का माखौल उड़ाने वालों के शो को भारत सरकार रद करें।