HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. बिहार के मुंगेर में झगड़ा रोकने गए ASI पर धारदार हथियार से हमला, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

बिहार के मुंगेर में झगड़ा रोकने गए ASI पर धारदार हथियार से हमला, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

ASI murdered in Munger: मुंगेर के मुफस्सिल थाना में तैनात एएसआई की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एएसआई संतोष कुमार पुलिस टीम के साथ नंदलालपुरा इलाके में दो परिवारों में विवाद सुलझाने पहुंचे थे। इस दौरान उन पर धारदार हथियार से हमला किया गया। जिसके बाद उन्हें घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी।

By Abhimanyu 
Updated Date

ASI murdered in Munger: मुंगेर के मुफस्सिल थाना में तैनात एएसआई की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एएसआई संतोष कुमार पुलिस टीम के साथ नंदलालपुरा इलाके में दो परिवारों में विवाद सुलझाने पहुंचे थे। इस दौरान उन पर धारदार हथियार से हमला किया गया। जिसके बाद उन्हें घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी।

पढ़ें :- तेज प्रताप यादव पटना की सड़कों पर बिना हेलमेट स्कूटी चलाते नजर आए ,अब पुलिस ने लगाया भारी जुर्माना

जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना को सूचना मिली थी कि आईटीसी नंदलालपुर के पास दो पक्ष आपस किसी बात को लेकर मारपीट कर रहे हैं। इसी सूचना पर एएसआई संतोष कुमार दल बल के साथ मौका ए वारदात पर पहुंचे। वो दोनों गुटों को समझाने की कोशिश कर रहे थे। तभी उएक पक्ष के उपद्रवियों ने संतोष के सिर पर तेज धार हथियार से वार किया।

हमले के बाद घायल एएसआई संतोष कुमार को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया लेकिन आज सुबह उनकी मौत पटना के पारस अस्पताल में हो गई। इस मामले में रणवीर यादव सहित 5 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी में एक महिला भी है। घटना के बाद मुंगेर पुलिस अलर्ट मोड पर है। वहीं एएसआई का पार्थिव शरीर पटना से मुंगेर के लिए रवाना हो चुका है।

बता दें कि इससे पहले के अररिया में के लक्ष्मीपुर गांव में एएसआई राजीव कुमार पर हमला किया गया था, जिसमें उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। राजीव कुमार एक अपराधी को पकड़ने गए थे तभी ग्रामीणों ने अपराधी को बचाने के लिए उन पर हमला कर दिया था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी।

पढ़ें :- CM नीतीश ने दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ के पीड़ितों को मुआवजा का किया ऐलान, बिहार के 9 लोगों की हुई थी मौत
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...