1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Asia Cup 2025 : यूएई से मैच नहीं खेलेगा पाकिस्तान, एशिया कप का किया बहिष्कार

Asia Cup 2025 : यूएई से मैच नहीं खेलेगा पाकिस्तान, एशिया कप का किया बहिष्कार

एशिया कप (Asia Cup) का 10वां मैच बुधवार को पाकिस्तान और मेजबान यूएई (UAE) के बीच दुबई में खेला जाना था, लेकिन इस मैच से पहले पाकिस्तान (Pakistan) ने यूएई (UAE)  के साथ खेलने से इनकार कर दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। एशिया कप (Asia Cup) का 10वां मैच बुधवार को पाकिस्तान और मेजबान यूएई (UAE) के बीच दुबई में खेला जाना था, लेकिन इस मैच से पहले पाकिस्तान (Pakistan) ने यूएई (UAE)  के साथ खेलने से इनकार कर दिया है। इसी के साथ पाकिस्तान एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर हो गया है, क्योंकि अब यूएई (UAE)  को वॉकओवर मिल गया और दो अंक के साथ मेजबान टीम यूएई (UAE) ने सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है।

पढ़ें :- Death Live Stunt : चिड़ियाघर के बाड़े में कूदा युवक, शेरनी का पल भर में बन गया निवाला, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

बता दें कि रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स के साथ हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। पाक टीम ने इसके लिए मैच रेफरी एंडी पॉयक्राफ्ट को जिम्मेदार माना था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसको लेकर आईसीसी (ICC) से शिकायत दर्ज कराई थी। पाकिस्तान की मांग थी की मैच रेफरी को हटाया जाए, लेकिन आईसीसी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद अटकलें थीं कि पाकिस्तान यूएई (UAE) के साथ होने वाला मैच नहीं खेलेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...