1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Asia Cup Big Update: 5 सितंबर से एशिया कप होगा शुरू, ये आठ टीमें लेंगी टूर्नामेंट में हिस्सा

Asia Cup Big Update: 5 सितंबर से एशिया कप होगा शुरू, ये आठ टीमें लेंगी टूर्नामेंट में हिस्सा

Asia Cup 2025 Big Update: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का असर खेल प्रतियोगिताओं पर भी देखने को मिला है। क्रिकेट समेत अन्य खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इंकार किया है। इस बीच, खबर है कि क्रिकेट एशिया कप की शुरुआत 5 सितंबर 2025 से हो सकती है। जिसमें भारत, पाकिस्तान समेत कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। हालांकि, एसीसी ने अभी तक इसके शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Asia Cup 2025 Big Update: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का असर खेल प्रतियोगिताओं पर भी देखने को मिला है। क्रिकेट समेत अन्य खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इंकार किया है। इस बीच, खबर है कि क्रिकेट एशिया कप की शुरुआत 5 सितंबर 2025 से हो सकती है। जिसमें भारत, पाकिस्तान समेत कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। हालांकि, एसीसी ने अभी तक इसके शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को गैंगस्टर मामले में दी बेल, पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला

ताजा रिपोर्ट की मानें तो आगामी एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत के पास है। लेकिन, टूर्नामेंट का आयोजन दुबई और आबुधाबी में हो सकता है। सभी मैच टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि एशिया कप का पहला मुकाबला 5 सितंबर को खेला जाएगा, जबकि 21 सितंबर को फाइनल मैच होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखकर कहा जा रहा था कि बीसीसीआई टूर्नामेंट का बॉयकॉट करेगी, लेकिन माना जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान के अलावा, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, यूएई, ओमान और हॉन्गकॉन्ग टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे।

बताया जा रहा है कि एसीसी ने शेड्यूल तैयार कर लिया है, जल्द ही इसका ऐलान किया जाएगा। इस सप्ताह अगले सप्ताह में शेड्यूल के ऐलान की उम्मीद है। अगर टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान हिस्सा लेते हैं तो यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरती है या नहीं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...