1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Astro Tips for Money : कच्ची हल्दी की जड़ में छिपा है आर्थिक तरक्की का राज , नए स्रोत बनने लगेंगे

Astro Tips for Money : कच्ची हल्दी की जड़ में छिपा है आर्थिक तरक्की का राज , नए स्रोत बनने लगेंगे

जीवन में सफलता पाना जब कठिन लगने लगे तो ज्योतिषीय उपाय इसका समाधान करते है। ज्योतिष शास्त्र में बाधाओं के लिए कई आसान उपाय बताए गए है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Astro Tips for Money :  जीवन में सफलता पाना जब कठिन लगने लगे तो ज्योतिषीय उपाय इसका समाधान करते है। ज्योतिष शास्त्र में बाधाओं के लिए कई आसान उपाय बताए गए है। वैदिक ज्योतिष में धन आगमन को लेकर बहुत से उपाय बताए गए है। हर तरफ से बंद आय के स्रोत को फिर खोलने के लिए आसान से उपायों को आजमाने से घर में खुशहाली आती है। सनातन धर्म में हल्दी को बहुत शुभ माना जाता है। सभी शुभ कार्यों में हल्दी का प्रयोग किया जाता है। हल्दी शुभता का प्रतीक है। ज्योतिष में हल्दी को देवताओं के गुरु बृहस्पति का प्रतीक माना जाता है। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, भगवान श्री गणेश के जन्म स्रोत का हल्दी से गहरा संबंध है । सिंदूर के साथ हल्दी भी भगवान गणेश और उनकी माता गौरी की पूजा का अभिन्न अंग है।

पढ़ें :- Saphala Ekadashi 2025 : सफला एकादशी पर भगवान विष्णु को लगाएं पंजीरी का भोग लगाएं , मनोकामनाएं होंगी पूर्ण

1- एक चुटकी हल्दी को एक छोटे से जिपलॉक में रखें और यात्रा करते समय इसे अपने साथ रखें क्योंकि यह एलर्जी से बचाता है।
2- गुरुवार को अपने बाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर एक चुटकी हल्दी लगाने से समृद्धि आती है।
3- अपने बटुए में हल्दी की जड़ का एक टुकड़ा रखना धन के लिए एक चुंबक की तरह है।

4- सूखी कच्ची हल्दी की जड़ और कुछ साबुत चावल के साथ लहसुन की कुछ कलियां को नए पीले कपड़े में लपेटकर अपने मनी लॉकर या जहां आप पैसे रखते हैं उस कमरे में लटका दें। ऐसा करने से धन का आना शुरू हो जाएगा।

गुरु पुष्य नक्षत्र में कच्ची हल्दी
अगर आप धन में वृद्धि करना चाहते हैं, कच्ची हल्दी के उपाय इसके लिए बेहद कारगार साबित हो सकते हैं। गुरु पुष्य नक्षत्र में काली हल्दी को सिंदूर में रखकर किसी लाल रंग के कपड़े में लपेट लें। इसके बाद इस कपड़े में कुछ सिक्के रखें। और फिर धूप-दीप दिखाकर इसे तिजोरी या फिर जहां आप धन रखते हैं वहां पर रख दें।

 

पढ़ें :- 13 दिसंबर 2025 का राशिफलः शनिवार के दिन इन राशि के लोग सोच-समझकर लें फैसले, निवेश और साझेदारी में रखें सावधानी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...