HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. पत्नी निकिता सिंघानिया के अननेचुरल $ex के आरोपों का अतुल ने सुसाइड नोट में किया खंडन , ‘वो 4-5 दिन बगैर नहाए रहती थी इसलिए नहीं बनाता था संबंध’

पत्नी निकिता सिंघानिया के अननेचुरल $ex के आरोपों का अतुल ने सुसाइड नोट में किया खंडन , ‘वो 4-5 दिन बगैर नहाए रहती थी इसलिए नहीं बनाता था संबंध’

सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष (Software Engineer Atul Subhash) की मौत के बाद उनका वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल है। पत्नी की प्रताड़ना से आत्महत्या करने वाले अतुल सुभाष (Atul Subhash) ने अपनी पत्नी के साथ निजी संबंधों को लेकर भी वीडियो में खुलासा किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष (Software Engineer Atul Subhash) की मौत के बाद उनका वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल है। पत्नी की प्रताड़ना से आत्महत्या करने वाले अतुल सुभाष (Atul Subhash) ने अपनी पत्नी के साथ निजी संबंधों को लेकर भी वीडियो में खुलासा किया है। अतुल ने वीडियो में बताया है कि मेरी पत्नी ने मेरे ऊपर धारा 377 के अंतर्गत केस किया है। अतुल ने बताया कि उन्होंने कोई भी ऐसा काम अपनी पत्नी के साथ नहीं किया है। अतुल सुभाष (Atul Subhash)  ने आगे बताया कि आप अप्राकृतिक यौन संबंध (Unnatural Sexual Relations) तक की बात कर रहें इसकी बात तो छोड़िए 6 महीनों से हमारे बीच कुछ भी नहीं हुआ। जब वो हमारे बच्चे की मां बन गई और उसे दूध पिलाती थी उस समय भी वो 4-5 दिनों तक लगातार बिना नहाए रहती थी।

पढ़ें :- Atul Subhash Suicide Note : निकिता के खिलाफ सोशल मीडिया पर तूफान, एक्सेंचर कंपनी को लॉक करना पड़ा अपना X अकाउंट

अतुल ने वीडियो में आगे बताया कि ऐसे में उसके साथ मैं नॉर्मल सेक्स (Normal sex) भी नहीं कर सकता था अननेचुरल सेक्स (Unnatural Sexual) की तो बात ही छोड़ दीजिए। मुझे 6 महीने हो गए थे अपनी पत्नी के साथ संबंध बनाए हुए। सुभाष ने आगे बताया कि उसकी आदत थी हमेशा ऑर्मपिट को स्पर्श करने की इसके अलावा वो ये भी चाहती थी कि मैं उसके प्राइवेट पार्ट (Private Part) को स्पर्श करूं ये तो मुझसे नहीं हो पाएगा और न मैं ऐसा कर पाउंगा। हर दिन जब वो सेक्स के लिए पहल करती थी तब मैं कोई न कोई बहाना करके बचता था। मैं कहता था कि मेरे सिर में दर्द है, मैं थक गया हूं। मैं हर बात को पब्लिक प्लेटफॉर्म पर नहीं कह सकता हूं। बहाने कोई शख्स 4-5 दिनों तक बिना नहाए रहे और उसके साथ कोई अप्राकृतिक संबंध (Unnatural Sex) लेगा क्या ये संभव है?

अतुल सुभाष ने करीब डेढ़ घंटे के वीडियो में अपनी व्यथा बयां की है। सुभाष ने कहा, ‘धारा 377 की बात करते हैं, जो है अननैचुरल सेक्स (Unnatural Sex) । मुझे नहीं पता कि मैंने कौन-सा अननेचुरल सेक्स (Unnatural Sex)  किया है। उन्होंने आगे कहा कि मेरी पत्नी के पास कोई भी मेडिकल प्रूफ, कोई भी मेडिकल एग्जामिनेशन कुछ भी नहीं है। उन्होंने आगे बताया कि ‘जो उसकी आदत थी कि जो आपका आर्मपिट होता है, उसका स्पर्श होता था। आप सोच सकते हैं कि किसी भी आदमी को ये कितना अजीब लगेगा।’ यह स्थिति उन्हें इतनी असहज लगती थी कि वे अपनी पत्नी से शारीरिक दूरी बनाए रखते थे। जब भी उनकी पत्नी शारीरिक संबंध (Physical Relations) बनाने की पहल करती थीं, तो वे बहाने बना देते थे। उन्होंने कहा, ‘हर दिन जब वह सेक्स (Sex) के लिए पहल करती थी, तो मैं बहाना बनाता था कि सिरदर्द हो रहा है, थक गया हूं।’

फैमिल कोर्ट से हाईकोर्ट तक मुझे झूठे केस में फंसाया गया

अतुल ने सुइसाइड नोट (Suicide Note) में लिखा कि उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया (Nikita Singhania) ने लोअर कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक कुल 9 केस मेरे ऊपर किए हैं। इसमें से निकिता ने अतुल के माता-पिता और भाई के ऊपर हत्या, हत्या का प्रयास, अननेचुरल सेक्स (Unnatural Sex), घरेलू हिंसा और दहेज लेने जैसे कई झूठे आरोप लगाए थे। आपको बता दें कि ये इतने गंभीर आरोप हैं कि इन आरोपों के बाद किसी को भी जमानत मिलना बहुत मुश्किल है। एक मामले में तो निकिता ने यहां तक आरोप लगाया था कि 2019 में ही अतुल के परिवार वालों ने 10 लाख रुपये दहेज में मांगे थे इस सदमे की वजह से निकिता के पिता की मौत हो गई थी। हालांकि बाद में जब इस बात की पड़ताल की गई तो पता चला कि निकिता के पिता की मौत हार्ट की बीमारी की वजह से हुई थी शादी की जल्दबाजी की वजह से नहीं।

पढ़ें :- Video: अतुल सुभाष के ससुराल वाले आधी रात को घर छोड़कर भागे; पुलिस की पूछताछ से बचने की कोशिश

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...