HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब नौतनवा के तहसील अध्यक्ष बने अतुल जायसवाल

जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब नौतनवा के तहसील अध्यक्ष बने अतुल जायसवाल

जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब महराजगंज तहसील इकाई नौतनवा का चुनाव रविवार की दोपहर नौतनवा स्थित पर्यवेक्षक जगदीश गुप्ता के आवास पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ,जिसमें सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध चयन किया गया।

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब महराजगंज तहसील इकाई नौतनवा का चुनाव रविवार की दोपहर नौतनवा स्थित पर्यवेक्षक जगदीश गुप्ता के आवास पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ,जिसमें सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध चयन किया गया। इस चुनाव में वरिष्ट पत्रकार अतुल जायसवाल को क्लब का अध्यक्ष चुना गया। पत्रकारों ने सर्वसम्मति से उन पर विश्वास जताया। इस अवसर पर अन्य महत्वपूर्ण पदों के लिए भी वरिष्ठ पत्रकारों का चयन किया गया। जिसमे उपाध्यक्ष के लिए शुभम अग्रहरि, विनोद पटवा,महामंत्री मुराद अली, मंत्री शकील सिद्दकी, संगठनमंत्री अनीश सिंह, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, आय व्यय निरीक्षक सुनील शर्मा, सूचना / मीडिया प्रभारी दिनेश जायसवाल सहित क्लब के अन्य कार्यकारिणी सदस्य के रूप में निर्विरोध चुने गए। जिससे पत्रकार समाज में एकता और सामूहिक सहयोग का संदेश गया।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

चुनाव प्रक्रिया की देखरेख पर्यवेक्षक जगदीश गुप्ता, मुख्य चुनाव अधिकारी विनय कुमार नायक और सहायक चुनाव अधिकारी नवीन प्रकाश मिश्रा ने की. चुनाव अधिकारियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के नामों की औपचारिक घोषणा की और सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । पर्यवेक्षक जगदीश गुप्ता चुनाव अधिकारी विनय नायक ने कहा कि पत्रकार समाज का एकजुट रहना लोकतंत्र की मजबूती के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आशा जताई कि नवनिर्वाचित पदाधिकारी पत्रकारों की समस्याओं के समाधान और प्रेस क्लब के विकास के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अतुल जायसवाल ने कहा कि क्लब और पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए समर्पित रहेंगे। उन्होंने कहा कि क्लब के विकास के लिए वे पूरी मेहनत से काम करेंगे। इस अवसर पर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष आलोक जोशी, अरबिंद मिश्रा, बद्री प्रसाद अग्रहरि, जनार्दन वरुण, किशोर गुप्ता, मो आरिफ, सागर विश्वकर्मा, संदीप जायसवाल, सवीर अख्तर, सुदेश त्रिपाठी, उमेश मद्देशिया, ओमकार मद्देशिया, विजेंद्र पांडेय, दुर्गा मद्देशिया सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...