हंगामे के बाद टल गई भारत-नेपाल मैत्री हाट बाजार की नीलामी
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: ठूठीबारी कस्बे के मर्चहवा रोड पर स्थित भारत-नेपाल मैत्री हाट बाजार की नीलामी प्रक्रिया में हंगामा हो गया। ब्लॉक प्रमुख रमाशंकर गौतम व बीडीओ शमा सिंह की मौजूदगी में शुरू नीलामी प्रक्रिया की शुरुआत होते ही भारी हंगामा और शोर शराबा शुरू हो गया। ग्रामीण बोली प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाते हुए लकी ड्रॉ के माध्यम से नीलामी की मांग पर अड़ गए। इसको देखते हुए नीलामी प्रक्रिया को प्रशासन ने स्थगित कर दिया। मौके पर मौजूद कोतवाली पुलिस ने लोगों को शांत कराया। ब्लॉक प्रमुख व बीडीओ की मौजूदगी में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसान कस्बे के मर्चहवा रोड पर स्थित नवनिर्मित भारत-नेपाल मैत्री हॉट बाजार की नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई। पहली बोली कस्बे के श्रवण निगम ने 251 रुपया लगाया। वहीं दूसरी बोली मुमताज के 501 रुपया लगाने के बाद तीसरी बोली सज्जन लाल ने 5001 लगाया। इसके बाद पंडाल में बैठे लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और बोली प्रक्रिया को रोक दिया गया। पंडाल में मौजूद सभी व्यापारियों ने हस्ताक्षर अभियान चला कर लकी ड्रा पर सहमति जताई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। लोगों का कहना रहा कि लकी ड्रा से लोगों को समान अवसर मिलेगा। वहीं यह प्रक्रिया विवाद से मुक्त होगी।
इस बाबत बीडीओ शमा सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से लकी ड्रा पर सहमति जताई है। इसके विषय में उच्चाधिकारियों को अवगत करने के बाद अगले टेंडर प्रक्रिया की समय सीमा तय कर अवगत करा दिया जाएगा। इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी पिन्टू रौनियार, पंचायत सहायक विनय पांडेय रौनियार, अवधेश निगम, वसीम राइन, कुलदीप निगम, सज्जन लाल निगम, मनोज गौंड सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
हाट बाजार का ब्लॉक प्रमुख व बीडीओ ने किया उद्घाटन
मर्चहवा रोड पर स्थित नव निर्मित भारत-नेपाल मैत्री हॉट बाजार का ब्लॉक प्रमुख रमाशंकर व बीडीओ निचलौल शमा सिंह ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। कहा कि हाट बाजार के बनने से दोनों देशों के संबंध प्रगाढ़ होने के साथ व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंध मजबूत होंगे। बाजार का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के व्यापारियों को नए अवसर प्रदान करना व आपसी सहयोग को बढ़ावा देना है।
इस मौके पर पिछड़ा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्त, अतुल रौनियार, विनोद मद्धेशिया, सचिंद्र गुप्त, मनोज गौंड आदि लोग मौजूद रहे।