HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. एलन मस्क पर भड़के ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री, बता दिया घमंडी

एलन मस्क पर भड़के ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री, बता दिया घमंडी

एलन मस्क पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने निशाना साधा है। उन्होंने एलन मस्क को घमंडी बता दिया है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक पादरी के साथ हुई चाकूबाजी की घटना के वीडियो को एक्स से न हटाए जाने को लेकर वो भड़क गए हैं और मस्क को घमंडी तक बता दिया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। एलन मस्क पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने निशाना साधा है। उन्होंने एलन मस्क को घमंडी बता दिया है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक पादरी के साथ हुई चाकूबाजी की घटना के वीडियो को एक्स से न हटाए जाने को लेकर वो भड़क गए हैं और मस्क को घमंडी तक बता दिया।

पढ़ें :- Australian Prime Minister : ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने अपने नागरिकों को लेबनान छोड़ने की दी सलाह , जानें कारण

बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक चर्च में कुछ ही दिनों पहले एक चाकूबाजी की घटना हुई थी। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। बाद में ऑस्ट्रेलिया के दूरसंचार नियामकों ने एक्स से इस वीडियो से जुड़े कुछ पोस्ट्स और कमेंट्स हटाने के लिए कहा।

हालांकि, एक्स की तरफ से इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई। एक्स की तरफ से इस मामले में कार्रवाई न किए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की कोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को दूरसंचार नियामक का आदेश मानने को कहा। इसके बाद एक्स ने इस वीडियो को अपने प्लेटफॉर्म से पूरी तरह हटाने की जगह सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में स्थित यूजर्स के लिए हटाया।

इसी के बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने एक्स के मालिक एलन मस्क पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया कंपनियों को जिम्मेदार होना चाहिए, लेकिन मस्क इस हिंसा से भरी सामग्री को अपने प्लेटफॉर्म पर रखने के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, हम इस घमंडी अरबपति, जो सोचता है कि वह कानून और आम शालीनता से भी ऊपर है, से निपटने के लिए जो भी जरूरी होगा वह करेंगे।

 

पढ़ें :- डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के बाद एलन मस्क बोले- मेरी भी हत्या की कोशिश हुई, आने वाला समय है खतरनाक

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...