मुरादनगर। मुरादनगर की उखारसी कालोनी में बुधवार सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने मामा और भांजे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर गोलियों से भून दिया। मौके पर मामा की मौत हो गई जबकि भांजे की हालात गंभीर बनी हुई है। नगर की उखारसी कालोनी में ऋषि कुमार परिवार सहित रहते हैं।