1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. बागेश्वर धाम सरकार का आज नहीं लगेगा दिव्य दरबार, 100 से अधिक लोग बेहोश, धीरेंद्र शास्त्री ने की ये अपील

बागेश्वर धाम सरकार का आज नहीं लगेगा दिव्य दरबार, 100 से अधिक लोग बेहोश, धीरेंद्र शास्त्री ने की ये अपील

पटना के नौबतपुर के तरेत मठ में बागेश्वर बालाजी सरकार का सोमवार को लगने वाला दिव्य दरबार (Divya Darbar) रद्द कर दिया गया है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) नौबतपुर के तरेत मठ में पिछले 2 दिनों से हनुमंत कथा (Hanumant Katha)  सुना रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

पटना। पटना के नौबतपुर के तरेत मठ में बागेश्वर बालाजी सरकार का सोमवार को लगने वाला दिव्य दरबार (Divya Darbar) रद्द कर दिया गया है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) नौबतपुर के तरेत मठ में पिछले 2 दिनों से हनुमंत कथा (Hanumant Katha)  सुना रहे हैं। इसी बीच कथा के दूसरे दिन रविवार को लोगों नौबतपुर में लाखों लोगों की भीड़ पहुंच गयी, जिसकी वजह से पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने खुद मंच से दिव्य दरबार (Divya Darbar)  पर विराम लगाने की बात कही।

पढ़ें :- Bageshwar Baba: धीरेन्द्र शास्त्री का सिर तन से जुदा करने की धमकी, दर्ज हुई FIR

दरअसल आज तीसरे दिन तरेत मठ में धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) का दिव्य दरबार (Divya Darbar)  लगने वाला था, लेकिन श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए दरबार को स्थगित कर दिया गया है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri)  कल जब मंच पर पहुंचे तो सबसे पहले उन्होंने अपने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि अब यहां आसपास के लोगों को ही आने दें, अब ज्यादा लोगों यहां नहीं आएं। लोगों से अपील है कि वह टीवी या मोबाइल पर ही कथा श्रवण करें।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri)  अपने श्रद्धालुओं को प्यार से पगला कहते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के पागलों के कारण मैं पगला गया हूं इतने ज्यादा लोग यहां आ गए हैं कि होटल पनाश से निकलकर नौबतपुर पहुंचने में 20 मिनट की जगह 2 घंटे से भी अधिक का समय लग रहा है। लोग सड़क पर बाबा को घेर लेते हैं। यहां भी 200000 लोग पहुंचने वाले थे जबकि 5 से 700000 लोग पहुंच गए हैं ।गर्मी बहुत अधिक है लोग बैठने नहीं पा रहे हैं ऐसे में दरबार लगाना मुश्किल होगा।

बता दें, हनुमंत कथा (Hanumant Katha) के दूसरे दिन नौबतपुर में श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी बढ़ गई कि सारी व्यवस्थाएं कम पड़ने लगी। भीषण गर्मी के कारण लोगों की तबीयत खराब होने लगी। 100 से अधिक लोग बेहोश हो गए। लोगों को गर्मी और धूल उड़ने के कारण काफी परेशानी हुई। ऐसे में आज लगने वाला दिव्य दरबार (Divya Darbar)  रद्द कर दिया गया है।

पढ़ें :- Lucknow News: बागेश्वरधाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ तहरीर, गिरफ्तारी की मांग
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...