1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Bahraich Big Accident : राइस मिल का ड्रायर फटा, पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत

Bahraich Big Accident : राइस मिल का ड्रायर फटा, पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत

यूपी(UP)  के बहराइच जिले (Bahraich District) के दरगाह थाना क्षेत्र (Dargah Police Station Area) के मोहल्ला गुलाम अलीपुरा स्थिति रजगढिया राइस मिल में ड्रायर फट (Rice Mill Dryer Exploded) गया है। इससे काम कर रहे पांच मजूदरों की दम घुटने से मौत हो गई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बहराइच: यूपी(UP)  के बहराइच जिले (Bahraich District) के दरगाह थाना क्षेत्र (Dargah Police Station Area) के मोहल्ला गुलाम अलीपुरा स्थिति रजगढिया राइस मिल में ड्रायर फट (Rice Mill Dryer Exploded) गया है। इससे काम कर रहे पांच मजूदरों की दम घुटने से मौत हो गई है।

पढ़ें :- पिता के शव को एंबुलेंस से बिहार ले जा रहा था बेटा; पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पिकअप से भीषण टक्कर, पांच की मौत

मृतकों की पहचान कन्नौज के गडवना सौर्य निवासी गफ्फार अली (40), बबलू (28), राजनेश कुमार (35), श्रावस्ती के सिरसिया निवासी जहूर (50) व बिहार के बिहारीगंज मदेहपुरा निवासी बिट्टू शाह (30) के रूप में हुई है।

वहीं सुखदेव, देवी प्रसाद और सुरेंद्र शुक्ला का इलाज मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में जारी है। दर्दनाक हादसे की सूचना पर डीएम मोनिका रानी, एसपी रामनयन सिंह, एएसपी नगर रामानंद कुशवाहा समेत आला अधिकारी इमरजेंसी पहुंचे है।

एंगल की वेल्डिंग के दौरान गिरी चिंगारी, फिर हुआ धमाका

डीएम मोनिका रानी (DM Monica Rani) की मौजूदगी में घायल सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि मिल में एक एंगल टूट गया था जिसकी वेल्डिंग हो रही थीं। इस दौरान चिंगारी गिरने से धान में आग लग गई। आग लगने के साथ ही जोरदार धमाका हुआ और सब तरफ धुआं धुआं हो गया।

पढ़ें :- UP Weather : लू पर ब्रेक लगने से तपिश से मिलेगी राहत, 17 से पूर्वी और 19 जून से पश्चिमी यूपी में होगी झमाझम बारिश

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...