1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Balochistan : पाकिस्तान में बलूच पत्रकार की गोली मारकर हत्या , हमलावर फरार

Balochistan : पाकिस्तान में बलूच पत्रकार की गोली मारकर हत्या , हमलावर फरार

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को एक वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल लतीफ बलूच की अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Balochistan : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को एक वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल लतीफ बलूच की अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। खबरों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब उन्होंने अपहरण की कोशिश का विरोध किया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अब्दुल लतीफ बलूच क्वेटा स्थित ‘डेली इंतिखाब’ समाचार पत्र (‘Daily Intikhab’ newspaper) में कार्यरत थे और लंबे समय से स्थानीय मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहे थे।

पढ़ें :- Israel Gaza Attack : गाजा में पानी भरने पहुंचे बच्चों पर गिरी इजरायली मिसाइल; 8 की मौत, अब तक 58000 से ज्यादा मौतें

घर में घुसकर की हत्या
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) दानियाल काकर ने बताया कि शनिवार को कुछ अज्ञात बंदूकधारी बलूच के घर में घुसे और उन्हें जबरन उठाने की कोशिश की। जब पत्रकार ने इसका विरोध किया, तो हमलावरों ने उन्हें मौके पर ही गोली मार दी और फरार हो गए। “अब्दुल लतीफ बलूच ने अपहरणकर्ताओं का विरोध किया, जिसके चलते उन्हें गोली मार दी गई,”। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है और रविवार सुबह तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। जांच जारी है और घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...