HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Bangladesh Crisis : बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार बनने को तैयार मोहम्मद युनूस

Bangladesh Crisis : बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार बनने को तैयार मोहम्मद युनूस

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भीड़ सड़कों पर है। देश में बढ़ते हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने इस्तीफा देकर ढाका छोड़ दिया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Bangladesh Crisis : बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भीड़ सड़कों पर है। देश में बढ़ते हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने इस्तीफा देकर ढाका छोड़ दिया है। सेना प्रमुख ने कहा है कि हम सरकार चलाएंगे और अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा। वहां पर स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है। लोग घरों में आगजनी और तोड़फोड़ कर रहे हैं।

पढ़ें :- Bangladesh Crisis : बांग्लादेश में बंद हुए भारतीय वीजा केंद्र , ताजा हालातों को देखते हुए लिया फैसला

बांग्लादेश में जारी राजनीतिक संकट के बीच नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस  अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार बनने को तैयार हो गए हैं। ‘डेली स्टार’ समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार, आंदोलन के प्रमुख समन्वयकों में से एक नाहिद इस्लाम ने मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में कहा कि प्रोफेसर यूनुस छात्र समुदाय के आह्वान पर देश को बचाने की खातिर यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हो गए हैं।

मोहम्मद युनूस, शेख हसीना के आलोचकों में गिने जाते रहे हैं। हसीना के ढाका छोड़ने के बाद उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री ने बंगबंधु शेख मुजीब उर रहमान की राजनीतिक विरासत को ध्वस्त कर दिया था।

राष्ट्रपति शहाबुद्दीन ने सोमवार देर रात टेलीविजन पर प्रसारित राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री पद से शेख हसीना का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को रिहा करने का भी आदेश दिया है, जो कई मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद से घर में नजरबंद हैं।

पढ़ें :- Bangladesh Crisis : एयर इंडिया ने ढाका से भरी उड़ान , 205 यात्रियों को लेकर पहुंची दिल्‍ली
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...