बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना नौ जून को राजग संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आज दोपहर नयी दिल्ली पहुंचीं।
PM Modi Oath Ceremony : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना नौ जून को राजग संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आज दोपहर नयी दिल्ली पहुंचीं। यह शपथ ग्रहण समारोह रविवार 9 जून को आयोजित किया जाएगा। दिल्ली हवाई अड्डे पर सचिव (सीपीवी एवं ओआईए) मुक्तेश परदेशी ने हसीना का स्वागत किया। बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत आने वाली पहली प्रतिष्ठित विदेशी अतिथि हैं।
खबरों के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ शामिल होंगे। इसमें बताया गया कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे और सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफ्रीका ने भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भारत का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।