उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पतंग का मांझा बनाने वाली फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका हो गया। इस हादसे में फैक्ट्री मालिक समेत तीन लोगो की मौत हो गई। यह धमाका तब हुआ जब माझा बनाने के लिए गंधक और पोटाश मिलाया जा रहा था।
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पतंग का मांझा बनाने वाली फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका हो गया। इस हादसे में फैक्ट्री मालिक समेत तीन लोगो की मौत हो गई। यह धमाका तब हुआ जब मांझा बनाने के लिए गंधक और पोटाश मिलाया जा रहा था।
यह धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज तीन किलोमीटर तक सुनी गई। धमाके की आवाज सुनकर लोग अपने घर के बाहर निकल आये। इस हादसे से लोगो में दहशत का माहौल है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बरेली पुलिस अधीक्षक यातायात ने बताया कि यह विस्फोट उस समय हुआ जब पतंग की डोर पर लेप लगाने के लिए सल्फर, पोटाश और कांच को मिलाया जा रहा था। हादसे में दो लोगो की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीसरे ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
थाना किला, बरेली क्षेत्रांतर्गत विस्फोट होने से 03 व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने की सूचना पर की जा रही पुलिस कार्यवाही के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली महोदय की बाइट।#UPPolice pic.twitter.com/vIq46WMrka
— Bareilly Police (@bareillypolice) February 7, 2025
पढ़ें :- बरेली में सड़क पर भिड़े नमाजी, जमकर हुई मारपीट और पथराव, चार लोग घायल व आठ गिरफ्तार
पीड़ितों की पहचान फैक्ट्री मालिक अतीक रजा खान और उसके कर्मचारी फैजान सर सरताज के रुप में हुई है। क्षेत्राधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। विस्फोट इतना जर्बदस्त था शवों को चीथड़े उड़ गए। इस हादसे में तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।