अवैध रूप से गौवंश की तस्करी करने वालों गिरोह का पुलिस ने भांडाफोर किया है। पुलिस ने सरगना और उसके परिवार सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने दो महिलाएं भी सामिल है। पुलिस ने सभी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है बारादरी इलाके में लंबे समय से सक्रिय एक संगठित गोवध गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है।
बरेली। अवैध रूप से गौवंश की तस्करी करने वालों गिरोह का पुलिस ने भांडाफोर किया है। पुलिस ने सरगना और उसके परिवार सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने दो महिलाएं भी सामिल है। पुलिस ने सभी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है बारादरी इलाके में लंबे समय से सक्रिय एक संगठित गोवध गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गिरोह का सरगना वसीम अहमद है, जो अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर गौकशी और अवैध हथियारों से लैस होकर इलाके में दहशत भी फैलाता था।
बारादरी इलाके में लंबे समय से सक्रिय एक संगठित गोवंश की हत्या करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने बताया कि गैंग लीडर बारादरी के सेमलखेड़ा निवासी वसीम अहमद पुत्र कफील अहमद ने एक संगठित गिरोह बना रखा था। इस गैंग में उसका भाई, पत्नी, मां, बहन, बहनोई और रिश्तेदार शामिल हैं। सभी मिलकर शहर के अलग-अलग इलाकों में गौवंश की हत्या जैसे गंभीर अपराध को अंजाम देते थे। बारादरी पुलिस ने गैंग लीडर वसीम अहमद उसकी पत्नी हमा समीर कुरैशी, बहन सना, मां फूलबानो और भाई फईम अहमद समेत काजी टोला निवासी फय्याज रहमान पुत्र अताउर रहमान, सूफी टोला निवासी रिजवान उर्फ पिन्ना पुत्र इस्माईल, कसाई टोला निवासी कासिम उर्फ शानू पुत्र नाजिम कुरैशी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इन सभी पर पहले से ही गौवंश हत्या, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, मारपीट, धमकी, जानलेवा हमला, पाक्सो एक्ट सहित दर्जनों मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि वसीम पर अकेले 12 से ज्यादा गंभीर केस दर्ज हैं, जिनमें रंगदारी, अवैध असलहा, गौवध और गिरोहबंदी जैसे मामले शामिल हैं।
गौवंश की हत्या करने पर हुआ खुलासा
गिरोह की करतूत का खुलासा तब हुआ जब 11 अप्रैल को कटरा चाँद खां इलाके में वसीम के घर गौवंश की हत्या की सूचना पर छापा मारा गया। मौके से कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुईं और थाना बारादरी में मुकदमा दर्ज किया गया। अब इस पूरे गैंग के खिलाफ गैंगचार्ट बनाकर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है। डीएम अविनाश सिंह और एसपी क्राइम मनीष सोनकर से अनुमति मिलने के बाद गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया।
रिपोर्ट : सतीश सिंह