1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. BCCI vs PCB: एसीसी की बैठक को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी अध्यक्ष नक़वी के बीच बवाल; एशिया कप पर संकट के बादल

BCCI vs PCB: एसीसी की बैठक को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी अध्यक्ष नक़वी के बीच बवाल; एशिया कप पर संकट के बादल

BCCI vs PCB On ACC AGM Meeting: आगामी एशिया कप टूर्नामेंट का आयोजन संकट में नजर आ रहा है। टूर्नामेंट से पहले एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) होनी है, जिसको लेकर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच खिंचतान शुरू हो गयी है। दरअसल, एसीसी की बैठक का आयोजन ढाका में होने वाली है, जिसके लिए बीसीसीआई तैयार नहीं है। बोर्ड ने बैठक का वेन्यू बदलने के लिए एसीसी और पीसीबी अध्यक्ष के मोहसिन नक़वी अनुरोध किया था। जिस पर कोई जवाब नहीं मिला है। नक़वी पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

BCCI vs PCB On ACC AGM Meeting: आगामी एशिया कप टूर्नामेंट का आयोजन संकट में नजर आ रहा है। टूर्नामेंट से पहले एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) होनी है, जिसको लेकर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच खिंचतान शुरू हो गयी है। दरअसल, एसीसी की बैठक का आयोजन ढाका में होने वाली है, जिसके लिए बीसीसीआई तैयार नहीं है। बोर्ड ने बैठक का वेन्यू बदलने के लिए एसीसी और पीसीबी अध्यक्ष के मोहसिन नक़वी अनुरोध किया था। जिस पर कोई जवाब नहीं मिला है। नक़वी पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं।

पढ़ें :- पप्पू यादव के बेटे सार्थक IPL नीलामी में बिके तो गदगद हुए पूर्णिया सांसद, बोले- प्रतिभा के दम पर अपनी पहचान बनाओ

एक प्रतिष्ठित समाचार एजेंसी के अनुसार, एक सूत्र ने बताया कि अगर एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) ढाका में आयोजित की जाती है, तो बीसीसीआई किसी भी प्रस्ताव का “बहिष्कार” करेगा। जिसके बाद टी20 प्रारूप में खेले जाने वाले छह टीमों के टूर्नामेंट, एशिया कप का भविष्य अनिश्चितता के घेरे में है। एसीसी की यह बैठक 24 जुलाई को ढाका में होनी है। बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति के कारण, बीसीसीआई ने बैठक के लिए यात्रा करने से इनकार कर दिया है। इससे पहले बीसीसीआई और बीसीबी ने आपसी सहमति से भारतीय टीम के बांग्लादेश दौरे को अगस्त 2025 से सितंबर 2026 तक स्थगित करने का फैसला लिया गया था।

नकवी बना रहे अनावश्यक दबाव

भारत इस टूर्नामेंट का निर्धारित मेज़बान है, और एसीसी ने अभी तक टूर्नामेंट के कार्यक्रम या स्थल की घोषणा नहीं की है। अफवाहों के बाज़ार में सितंबर को टूर्नामेंट के लिए अनौपचारिक समय माना जा रहा है। इससे पहले एसीसी की वार्षिक आम बैठक होनी है। समाचार एजेंसी से सूत्रों ने कहा- नक़वी इस बैठक को लेकर भारत पर “अनावश्यक दबाव” डालने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने पुष्टि की कि बीसीसीआई ने एसीसी के अध्यक्ष से बैठक का स्थान बदलने का अनुरोध किया था, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है।

सूत्रों का कहना है कि “एशिया कप तभी हो सकता है जब बैठक का स्थान ढाका से बदला जाए। एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी बैठक के लिए भारत पर अनावश्यक दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हमने उनसे स्थान बदलने का अनुरोध किया था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अगर मोहसिन नकवी ढाका में बैठक करते हैं, तो बीसीसीआई किसी भी प्रस्ताव का बहिष्कार करेगा।”

पढ़ें :- Magh Mela 2026 : स्कैन टू फिक्स तकनीकी के तहत बिजली के पोल्स पर लगेंगे 15 हजार बार कोड , सोलर से 24x7 रोशन रहेंगे संगम घाट और चौराहे

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...