1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. सावधान Old और Carspreading pollution कारें हो सकती हैं बैन, नियमित करवाते रहें Service

सावधान Old और Carspreading pollution कारें हो सकती हैं बैन, नियमित करवाते रहें Service

अब पुरानी कारों को लेकर सरकार कुछ नया विचार मंथन कर रही है। आये दिन हो रहे हादसों से परेशान होकर कार मेकर पुरानी कारों को लेकर नये विचार बना रहे हैं।

By Sudha 
Updated Date

नई दिल्ली। अब पुरानी कारों को लेकर सरकार कुछ नया विचार मंथन कर रही है। आये दिन हो रहे हादसों से परेशान होकर कार मेकर पुरानी कारों को लेकर नये विचार बना रहे हैं। दिल्ली में पुराने वाहनों पर लगे ईंधन प्रतिबंध ने खूब बवाल मचाया, जिसके बाद दिल्ली सरकार ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) को पत्र लिखकर इस फैसले को रोकने की गुजारिश की है। अब सरकार का ध्यान सिर्फ कार की उम्र पर नहीं, बल्कि उसके प्रदूषण स्तर पर रहेगा। यानी पुरानी कारों को जब्त नहीं किया जाएगा, बल्कि ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों को बैन किया जाएगा।

पढ़ें :- Harley-Davidson X440T : हार्ले-डेविडसन X440T इस दिन होगी लांच, जानें खासियत और कीमत

ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर किसी नई कार को कितने साल तक रखना ठीक रहेगा? अगर आप अपनी कार को अच्छे से चलाते हैं और नियमित रूप से उसकी सर्विस करवाते हैं। तो आपकी कार कई वर्षों तक बिना किसी बड़ी परेशानी के चल सकती है। आमतौर पर एक नई कार को 10 साल या उससे ज्यादा समय तक रखा जा सकता है। लेकिन यह कई बातों पर निर्भर करता है। जैसे कि आप कितना ड्राइव करते हैं, कार की देखभाल कैसे करते हैं, और उसका रखरखाव कैसा है। आपके ऊपर depend करता है। इस लिये समय—समय पर कार की सर्विस जरुरी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...