1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Beautiful picture: प्रमोशन होने पर IAS पति ने PCS पत्नी को लगाया बैच

Beautiful picture: प्रमोशन होने पर IAS पति ने PCS पत्नी को लगाया बैच

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक शानदार तस्वीर सामने आयी है। यहां एक आईएएस पति ने अपनी पत्नी का प्रमोशन होने पर बैच और रेंक लगाई। यह मामला कानपुर कमिश्नरी का है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक शानदार तस्वीर सामने आयी है। यहां एक आईएएस पति ने अपनी IPS पत्नी का प्रमोशन होने पर बैच और रेंक लगाई। यह मामला कानपुर कमिश्नरी का है।

पढ़ें :- “सेवा भारती ने स्कूली बच्चों में जगाई जागरूकता—बाल विवाह रोकने का दिया सशक्त संदेश”

कानपुर पुलिस कमिश्नरेट (Kanpur Police Commissionerate) में तैनात आईपीएस शिवा सिंह (IPS Shiva Singh) सहायक पुलिस आयुक्त से अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर प्रोन्नत हुई। इस मौके पर पुलिस आयुक्त एंव जेसीपी द्वारा कमिश्नर कार्यालय में पिपिंग सेरेमनी आयोजित की गई।

पढ़ें :- अयोध्या में बिना मुआवजा किसानों की भूमि अधिग्रहण की शिकायत नितिन गडकरी तक पहुंची, मंत्री ने सपा सांसद अवधेश प्रसाद को दिया जांच का आश्वासन

इस दौरान आईपीएस शिवा सिंह के पति आईएएस ऑफसर हिमांशु गुप्ता ने पहुंच कर इस खुशी दोगुनी कर दी। आईपीएस शिवा सिंह (IPS Shiva Singh)  के पति आईएएस ऑफसर हिमांशु गुप्ता (IAS officer Himanshu Gupta) ने उन्हें बैच पहनाया। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर ने इस खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि-

IPS श्रीमती शिवा सिंह के सहायक पुलिस आयुक्त से अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर प्रोन्नत होने पर पुलिस आयुक्त एवं JCP(L/O) द्वारा कार्यालय में पिपिंग सेरेमनी की गयी।CP महोदय ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनायें दी।इस मौके पर उनके पति IAS श्री हिमांशु गुप्ता भी मौजूद रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...