1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Ganesh Chaturthi से पहले Mrunal Thakur ने शेयर की बिना पके मोदक की तस्वीरें

Ganesh Chaturthi से पहले Mrunal Thakur ने शेयर की बिना पके मोदक की तस्वीरें

फेमस एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के आगामी शुभ अवसर के लिए बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने खास प्रसाद बनाने की एक झलक साझा की है। इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फोटो शेयरिंग एप्लीकेशन पर 13.4 मिलियन फॉलोअर्स वाली मृणाल (Mrunal Thakur) ने बिना पके मोदक (Unbaked Modaks) की एक प्लेट की तस्वीर पोस्ट की।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई : फेमस एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के आगामी शुभ अवसर के लिए बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने खास प्रसाद बनाने की एक झलक साझा की है। इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फोटो शेयरिंग एप्लीकेशन पर 13.4 मिलियन फॉलोअर्स वाली मृणाल (Mrunal Thakur) ने बिना पके मोदक (Unbaked Modaks) की एक प्लेट की तस्वीर पोस्ट की। मोदक को केले के पत्ते पर रखा गया है।

पढ़ें :- Box Office Collection Day 10 : 'धुरंधर' की संडे की सुनामी में ध्वस्त हुए 'जवान', 'पठान', 'RRR' और 'एनिमल' के रिकॉर्ड

उन्होंने इसे कैप्शन दिया: “जल्द ही बना रही हूँ….” गणेश चतुर्थी जो 7 सितंबर से शुरू होगी, भगवान गणेश को समर्पित एक त्योहार है। इस त्योहार को घरों और पंडालों में गणेश की मूर्तियों की स्थापना के साथ मनाया जाता है। माना जाता है कि मोदक जैसी मिठाइयाँ भगवान गणेश को बहुत पसंद हैं।

इस बीच, काम के मोर्चे पर, मृणाल ने 2012 में टेलीविजन शो ‘मुझसे कुछ कहती है…ये खामोशियां’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। वह ‘अर्जुन’, ‘कुमकुम भाग्य’ जैसे शो में नज़र आ चुकी हैं। उन्होंने ‘नच बलिए 7’ में भी हिस्सा लिया है।

मृणाल वेब सीरीज़ ‘मेड इन हेवन 2’ का भी हिस्सा थीं। वह ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ नामक एपिसोड में अधीरा आर्या के रूप में नज़र आईं। प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा यह रोमांटिक ड्रामा एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है, और दिल्ली के दो वेडिंग प्लानर तारा और करण के जीवन पर आधारित है।

पढ़ें :- VIDEO-TV एक्टर अनुज सचदेवा संग हुई मारपीट, शख्स ने डंडे से पीटा , वीडियो देख दंग रह गए फैंस

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...