1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Mother’s Day से पहले जाह्नवी कपूर को आई मां श्रीदेवी की याद, वीडियो शेयर कर दी श्रद्धांजलि

Mother’s Day से पहले जाह्नवी कपूर को आई मां श्रीदेवी की याद, वीडियो शेयर कर दी श्रद्धांजलि

जाह्नवी कपूर का अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी के साथ एक प्यारा बॉन्ड था. वे अक्सर अपनी मां की याद में पोस्ट करती रहती हैं. वहीं मदर्स डे से पहले जाह्नवी ने अपनी मां श्रीदेवी को प्यारी श्रद्धांजलि दी. दरअसल एक्ट्रेस ने एक फैन मेड इंस्टाग्राम एडिट को री शेयर कर अपनी दिवंगत मां को याद किया है.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Mother’s Day: जाह्नवी कपूर का अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी के साथ एक प्यारा बॉन्ड था. वे अक्सर अपनी मां की याद में पोस्ट करती रहती हैं. वहीं मदर्स डे से पहले जाह्नवी ने अपनी मां श्रीदेवी को प्यारी श्रद्धांजलि दी. दरअसल एक्ट्रेस ने एक फैन मेड इंस्टाग्राम एडिट को री शेयर कर अपनी दिवंगत मां को याद किया है.

पढ़ें :- 41 की उम्र में दूसरी बार माँ बनी भारती सिंह, बड़े बेटे गोला से है इतना अंतर

बता दें कि फैन मेड वीडियो 1990 की तेलुगु फैंटेसी क्लासिक जगदेका वीरुडु अथिलोका सुंदरी के अंदालो की खूबसूरत धुन पर सेट किया गया है. फिल्म में श्रीदेवी ने चिरंजीवी के साथ लीड रोल प्ले किया था. वहीं वीडियो में दिवंगत दिग्गज अभिनेत्री को खूबसूरती से कैद किया गया है. फैंस द्वारा बनाए गए इस एडिट पर लिखा है मैं एक्ट्रेस से ओबसेस्ड हूं.वहीं इस फैन मेड वीडियो को शेयर करते हुए जाह्नवी ने रेड हार्ट वाला इमोजी पोस्ट किया है.

वीडियो मे दिए गए कोलाज में दिवंगत दिग्गज अभिनेत्री पिंक कलर के आउटफिट में किसी फेयरीटेल जैसी वाइब्स दे रही हैं. बता दें कि श्रीदेवी ने 24 फरवरी, 2018 को 54 साल की उम्र में अंतिम सांस ली थी. दुबई में दुर्घटनावश डूबने से उनकी मृत्यु हो गई थी. उनके निधन के कई साल बाद भी, जाह्नवी का अपनी मां के प्रति अटूट प्रेम और अटूट श्रद्धा पहले जैसी ही बनी हुई है. वे अक्सर अपनी मां को लेकर किस्से शेयर करती रहती हैं.

 

पढ़ें :- बंगाली फिल्म ‘टेक केयर भालोबासा’ जल्द होगी रिलीज, अभिनेता सुशोभन सोनू राय बड़े पर्दे पर करने जा रहे हैं डेब्यू

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...