HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Belarus Lukashenko : लुकाशेंको ने लगातार सातवीं बार राष्ट्रपति चुनाव जीता , 1994 से ही सत्ता में बने हुए हैं

Belarus Lukashenko : लुकाशेंको ने लगातार सातवीं बार राष्ट्रपति चुनाव जीता , 1994 से ही सत्ता में बने हुए हैं

बेलारूस में लुकाशेंको ने  राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। 1994 से बेलारूस का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने सातवीं बार देश का प्रेसिडेंशियल इलेक्शन जीत लिया।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Belarus Lukashenko : बेलारूस में लुकाशेंको ने  राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। 1994 से बेलारूस का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने सातवीं बार देश का प्रेसिडेंशियल इलेक्शन जीत लिया। खबरों के अनुसार, केंद्रीय चुनाव आयोग की तरफ से सोमवार को जारी चुनाव के प्रारंभिक परिणामों में यह नतीजा सामने आया। केंद्रीय चुनाव आयोग के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक लुकाशेंको को 86.82 फीसदी वोट मिले। सर्गेई सिरानकोव को 3.21 फीसदी, ओलेग गेदुकेविच को 2.02 %, अन्ना कनोपात्स्काया को 1.86 % और अलेक्जेंडर खिज्न्या को 1.74 % वोट मिले।

पढ़ें :- UP News : संभल का उस्मान पाकिस्तान में गिरफ्तार, सुरक्षा एजेंसियों को अलकायदा से जुड़ा होने का संदेह

इससे पहले एक एग्जिट पोल में भी लुकाशेंको को 87.6% वोट मिलने का अनुमान लगाया गया था। यह चुनाव रविवार को हुआ जिसमें सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक मतदान हुआ। देशभर में कुल 5,325 मतदान केंद्रों पर लगभग 69 लाख मतदाताओं ने अपने वोट डाले।

वहीं इस चुनाव के लिए शुरुआती मतदान 21 से 25 जनवरी के बीच आयोजित किया गया। केंद्रीय चुनाव आयोग के मुताबिक शुरुआती मतदान में 41.81% योग्य मतदाताओं ने हिस्सा लिया। यह व्यवस्था उन लोगों के लिए की गई थी जो मुख्य चुनाव के दिन मतदान नहीं कर सकते थे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...