1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Benefits of Apple Cider Vinegar: पैरों से आने वाली बद्बू और कटी फटी एड़ियों के लिए हैं एप्पल साइडर विनेगर बेहद फायदेमंद

Benefits of Apple Cider Vinegar: पैरों से आने वाली बद्बू और कटी फटी एड़ियों के लिए हैं एप्पल साइडर विनेगर बेहद फायदेमंद

गर्मियों में पैरों के तलवे से पसीना और बद्बू की समस्या कई लोगों को होती हैं। बहुत से लोगों के तलवों में पसीना बहुत अधिक आता है काफी देर तर पैर में जूते और मोजे पहने रहने से अक्सर से समस्या हो जाती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Benefits of Apple Cider Vinegar: गर्मियों में पैरों के तलवे से पसीना और बद्बू की समस्या कई लोगों को होती हैं। बहुत से लोगों के तलवों में पसीना बहुत अधिक आता है काफी देर तर पैर में जूते और मोजे पहने रहने से अक्सर से समस्या हो जाती है।

पढ़ें :- Rice Flour For Skin: गर्मियों में डार्क सर्कल या मुरझाए चेहरे से कॉन्फिडेंस हो रहा है कम, चावल का आटा 10 मिनट में करेगा कमाल

साथ ही एड़ियां कटी फटी हुई हैं तो आप एप्पल साइडर वेनेगर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे लगाने से काफी हद तक इन दिक्कतों में आराम मिलेगी। तो चलिए आज हम आपको बताते एप्पल साइडर वेनेगर का आप किन किन समस्याओं में इस्तेमाल कर सकती हैं।

  • पैरों से आने वाली बद्बू और कटी फटी एड़ियों से हैं परेशान तो एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल करें।
  • एप्पल साइडर विनेगर का यूज आमतौर पर अधिकतर घरों में किया जाता है। इसका यूज बालों और पैर से आने वाली गंध और फटी एड़ियों के लिए भी किया जाता है।
  • एप्पल साइडर विनेगर में एसिटिक एसिड और मैलिक एसिड पाया जाता है। सेब का सिरका एंटीफंगल क्वालिटी भी होता ही।
    इसका इस्तेमाल पैर को साफ करने और कटी फटी एड़ियों को सही करने के लिए भी किया जा सकता है। इससे डेड स्किन निकल जाती है।
  • इतना ही नहीं इससे पैरों से आने वाली गंदी सी बद्बू भी दूर होगी।
    इसके अलावा एप्पल साइडर विनेगर में फुट सोक करने पर फंगल इंफेक्शन की परेशानी ठीक होती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...