1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने अंजलि से अपनी हरकतों के लिए मांगी माफी, एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने अंजलि से अपनी हरकतों के लिए मांगी माफी, एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह (Bhojpuri actor Pawan Singh) इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिनों पवन सिंह (Pawan Singh) की पत्नी ज्योति सिंह ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं, उससे पहले पवन सिंह (Pawan Singh) का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो लखनऊ में एक इवेंट में स्टेज पर अंजलि राघव की कमर पर हाथ लगाते नजर आए थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। भोजपुरी एक्टर पवन सिंह (Bhojpuri actor Pawan Singh) इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिनों पवन सिंह (Pawan Singh) की पत्नी ज्योति सिंह (Wife Jyoti Singh) ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं, उससे पहले पवन सिंह (Pawan Singh) का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो लखनऊ में एक इवेंट में स्टेज पर अंजलि राघव (Anjali Raghav) की कमर पर हाथ लगाते नजर आए थे। इस दौरान अंजलि अनकंफर्टेबल दिखीं। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने पवन सिंह (Pawan Singh) को जमकर सुनाया। ऐसे में अब पवन सिंह (Pawan Singh) ने अंजलि से अपनी हरकतों के लिए माफी मांगी है।

पढ़ें :- भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय ने जन सुराज पार्टी से दिया इस्तीफा, बोले- राजनैतिक दल में सक्रिय रहकर काम करना बहुत मुश्किल

अपनी हरकतों पर पवन ने मांगी माफी

पवन सिंह (Pawan Singh) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर कर एक्ट्रेस अंजलि राघव से माफी मांगी है। उन्होंने लिखा है, ‘अंजलि जी व्यस्त शेड्यूल के कारण मैं आपका लाइव देख नहीं पाया, मुझे जब इस बात की जानकारी हुई, तो मुझे बुरा लगा। मेरा आपके प्रति कोई भी गलत इंटेशन नहीं था, क्योंकि हम लोग कलाकार हैं, इसके बावजूद अगर आपको हमारे किसी भी व्यवहार से तकलीफ हुई हो तो उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं।’

पवन सिंह के पोस्ट पर किया रिएक्ट

पढ़ें :- बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' का जलवा बरकरार, प्रभास की फिल्म भी नहीं रोक पाई रफ्तार

अंजलि ने पवन सिंह (Pawan Singh) के माफी वाले पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए रिएक्ट किया है। अंजलि ने लिखा, ‘पवन सिंह जी ने गलती की माफी मांग ली है, वो मुझसे बड़े हैं और सीनियर कलाकार हैं। मैंने उन्हें माफ कर दिया है। मैं इस बात को और आगे बढ़ाना नहीं चाहती। जय श्री राम।’ दोनों का ये पोस्ट काफी चर्चा में बना हुआ है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...